20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के भागलपुर में 22 साल बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, सियासी दिग्गजों का होगा जुटान, जानिये तिथि..

बिहार के भागलपुर में 22 साल बाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है.केंद्रीय मंत्री मंडल में शामिल सूबे के सभी केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद समेत अनेकों लोग शामिल होंगे. जिला कोर कमेटी की बैठक में तैयारी पर चर्चा हुई.

ललित किशोर मिश्र

लगभग 22 साल साल बाद भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. यह बैठक 28 व 29 जनवरी को होगी. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अहम मानी जा रही है. इसको लेकर रविवार को जिला कोर कमेटी की बैठक हुई. इसमें तैयारी का जायजा लिया गया.

जिला कोर कमेटी की बैठक

जिला कोर कमेटी की बैठक में जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, विधान पार्षद डॉ एन के यादव, लोकसभा प्रभारी रामानंद चौधरी, लोकसभा संयोजक शरद सलापुरिया, जिला महामंत्री अभिनव कुमार, देवब्रत घोष और मुरारी पासवान शामिल हुए. 30 साल बाद प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक को लेकर तैयारी पर चर्चा हुई.

ये सियासी दिग्गज आएंगे

बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल सूबे के केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी कुमार चौबे, गिरिराज सिंह, आर के सिन्हा शामिल होंगे. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष के अलावा प्रदेश के पार्टी के प्रमुख नेता, सूबे में भाजपा के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद के अलावा जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व लोकसभा सांसद, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक के अलावे प्रदेश के छह सौ के करीब पार्टी के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Also Read: Bihar Weather: तेज पछुआ हवा से फिर कांपेगा बिहार, अगले दो दिनों तक ठंड का रहेगा कहर, जानिये मौसम रिपोर्ट

जगह तय होना बाकी

जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक की तैयारी को लेकर रविवार को कोर कमेटी की बैठक हुई. 28 व 29 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हो रही है. समिति की बैठक के स्थान जल्द तय कर लिये जायेंगे. इसके पहले 1888 -89 में युवा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी. यह बैठक देबी बाबू धर्मशाला में हुई थी. उसके बाद 2002 में जब विजय सिंह प्रमुख जिलाध्यक्ष थे उस समय प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई थी. यह बैठक आनंद राम ढांढानियां सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर में हुई थी.

आगामी लोकसभा को लेकर बड़ी बैठक?

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सह बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार सह प्रभारी सांसद हरीश द्विवेदी सहित कई पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे. यह बैठक आगामी लोकसभा को लेकर बड़ी बैठक मानी जा रही है. इसी बैठक में पार्टी द्वारा कई निर्णय लिये जायेंगे.

1972 में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी

1972 में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी व लाल कृष्ण आडवाणी सहित पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता हरिवंश मणि सिंह ने बताया कि जब मैं जिलाध्यक्ष था उस समय 1972 में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी सहित पार्टी के कई नेता शामिल हुए थे. यह बैठक लाजपत पार्क में हुई थी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें