20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 31 को होगी BJP की बैठक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी होंगे बैठक में शामिल

हर राज्य से BJP के सभी मोर्चा के अध्यक्ष व महासचिव सहित कुछ प्रमुख पदधारक पटना में होने वाली 31 जुलाई की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे.

भाजपा के सभी मोर्चों की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बड़ी बैठक पटना में होगी. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 31 जुलाई को शामिल होंगे. इससे पहले 14 से 16 जुलाई तक पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गया शहर में लगेगा. आगामी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें पार्टी के तमाम जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष आदि शामिल हुए. बैठक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी व संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने संबोधित किया. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में कई सांगठनिक विषयों और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा हुई.

बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पदाधिकारी होंगे शामिल

इस बैठक में देश भर के सभी राज्यों में भाजपा के सात मोर्चा कार्यरत हैं. इनमें किसान मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी मोर्चा, युवा मोर्चा, एसटी मोर्चा, ओबीसी मोर्चा और माइनॉरिटी मोर्चा शामिल हैं. हर राज्य से सभी मोर्चा के अध्यक्ष व महासचिव सहित कुछ प्रमुख पदधारक पटना में होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना को देखते हुए प्रदेश कमेटी के स्तर पर इसके लिए अलग से तैयारी की जायेगी.

प्रशिक्षण शिविर में 300 से अधिक लोग होंगे शामिल

प्रशिक्षण शिविर को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं का नियमित प्रशिक्षण भाजपा की कार्यशैली का अभिन्न हिस्सा है. यह शिविर निश्चय ही हमारे संकल्प को और मजबूती देगा जिससे हमारी कार्यकुशलता और निखरेगी. इस शिविर में बिहार भाजपा के तमाम शीर्ष नेता, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी समेत 300 से अधिक लोग शामिल होंगे, जिन्हें विषयानुसार वरीय नेताओं द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें