बिहार: फर्स्ट एसी में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए पूर्व बीजेपी नेता, 4750 रुपये जुर्माना देकर छूटे
बीजेपी से निष्कासित बक्सर के पूर्व जिलाध्यक्ष जियारत एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी से सफर कर रहे थे. इस दौरान टिकट चेक करने पहुंचे टीइटी ने उनसे टिकट मांगा पर वो नहीं दिखा पाएं. उल्टा खुद को रेलवे की एक कमेटी का सदस्य बता धौंस जमाने लगे.
बक्सर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह को बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करना काफी महंगा पड़ गया. उनके साथ चल रहे अटेंडेट को भी उनकी वजह से जलालत झेलनी पड़ी. टिकट नहीं होने के कारण बीजेपी से निष्कासित पूर्व जिलाध्यक्ष को जियारत एक्सप्रेस की प्रथम श्रेणी के एसी बर्थ में सफर करने के मामले में टीइटी ने पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें आरपीएफ के हवाले कर 4750 रुपये का जुर्माना भी थमा दिया गया. टीइटी से धौंस दिखाने का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
जियारत एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे राणा प्रताप सिंह
वायरल वीडियो में टीइटी से उलझे राणा प्रताप सिंह अपने को रेलवे की एक कमेटी का सदस्य बता रहे हैं. साथ ही टीइटी पर धौंस जमाते हुए भी दिख रहे हैं. हालांकि यह घटना बुधवार की बतायी जा रही है. 11 अक्तूबर को वो ट्रेन संख्या 12395 जियारत एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे.
फर्स्ट एसी में कर रहे थे सफर
पटना से बक्सर आने के दौरान वे प्रथम श्रेणी के एसी के केबिन में बैठे हुए थे इस दौरान टीटीइ पंकज कुमार ने उन्हें देखा तो पूछा. आप लोग प्रथम श्रेणी के केबिन में हैं कौन हैं और कहां जा रहे हैं, जिसे लेकर पटना से बक्सर के लिए चले राणा प्रताप सिंह और उनके सहयोगी योगेंद्र कुमार से उनकी बहस हो गयी.
टीटीइ ने मांगा एनआरयूसीसी का कार्ड, नहीं दिखा पाएं राणा प्रताप सिंह
राणा प्रताप सिंह खुद को एनआरयूसीसी का सदस्य बताने लगे. टीटीइ ने उनसे कार्ड मांगा, लेकिन वे प्रस्तुत नहीं कर सके. बात बढ़ती चली गयी और उन्होंने टीटीइ पंकज को देख लेने की बात कही. टीटीइ से यहां तक कह दिया कि मैं इसी बर्थ पर सफर करूंगा आपको जिसे बुलाना है, बुलाइए. ट्रेन में आरपीएफ की स्काॅर्ट पार्टी मौजूद थी.
टीटीइ पर बदसलूकी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करायेंगे : राणा प्रताप सिंह
ट्रेन जैसे ही बक्सर स्टेशन पहुंची तो यहां राणा के कुछ और लोग स्टेशन पहुंच गए थे. उन लोगों ने टीटीइ के साथ स्टेशन पर धक्का-मुक्की की, जिसका मेमो भी उक्त टीटीइ ने आरपीएफ को सौंपा, जिस पर साफ लिखा था इन लोगों ने मुझे मारने की धमकी दी है. यात्रा कर रहे किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया, जिसे लेकर उनकी खूब किरकिरी हो रही है. इस बाबत राणा प्रताप सिंह ने कहा कि टीटीइ पर बदसलूकी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करायेंगे.
Also Read: सिवान में थाने से 200 मीटर की दूरी पर फायरिंग, दो व्यवसायियों को गोली मारकर लूट लिए लाखों के आभूषण
रेलयात्री कल्याण समिति ने जांच की मांग की
इधर, वीडियो वायरल किये जाने पर रेल यात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पूरी घटना की जांच कराने की मांग रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से की है. जारी प्रेस बयान में रेलयात्री कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ रघुनाथपुर स्टेशन पर भीषण ट्रेन दुर्घटना से रेल प्रशासन उबरा नहीं कि दूसरी तरफ एनआरयूसीसी सदस्य राणाप्रताप सिंह और एक टीटीइ के बीच हुए विवाद को राजनीतिक विद्वेष के चलते अनावश्यक तूल दिया जा रहा है. रेलयात्री कल्याण समिति ऐसे कुकृत्यों की घोर निंदा करती है.
Also Read: बिहारः सोशल मीडिया पर मुंगेर के बाद अब गोपालगंज की वायरल हो रही ये महिला दारोगा