तेजस्वी यादव का जेल जाना तय? बीजेपी विधायक ने किया बड़ा दावा, राजद के कुत्ते वाले ट्वीट पर किया बड़ा दावा
Bihar Politics: बिहार की राजनीति तेजस्वी यादव और लालू यादव के परिवार के जमीन के बदले नौकरी मामले में फंसने के बाद से लगातार गरम होती जा रही है. एक तरफ जहां दिल्ली के एक कोर्ट से लालू यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी को मामले में जमानत मिल गयी है.
Bihar Politics: बिहार की राजनीति तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार के जमीन के बदले नौकरी मामले में फंसने के बाद से लगातार गरम होती जा रही है. एक तरफ जहां दिल्ली के एक कोर्ट से लालू यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी को मामले में जमानत मिल गयी है. वहीं, तेजस्वी यादव को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने बड़ा झटका देते हुए सीबीआइ के द्वारा जारी समन को रद्द करने की अपील को ठुकराते हुए, उन्हें 25 मार्च को सीबीआइ (CBI) दफ्तर में हाजिर होने का आदेश दे दिया है. वहीं, मामले में बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा कि आज नहीं तो कल तेजस्वी का जेल जाना तय है.
कुत्ता चोर को ही देखकर भौंकता है: बचौल
बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने राजद (RJD) के कुत्ता वाले ट्वीट पर हमला करते हुए कहा कि कु्त्ता चोर को ही देखकर भौंकता है. उन्होंने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि कुत्ता वफादार होता है. मगर, उन्होंने बिहार के जनता के साथ वफादारी नहीं की. अगर उनके अंदर वफादारी होती तो ये दिन देखने को नहीं मिलता कि दरवाजे पर कभी ईडी तो कभी सीबीआइ समन लेकर खड़ी रहती. हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी के खिलाफ सबूत है. उनका कैरियर चौपट हो जाएगा. आज नहीं तो कल जेल जाना ही पड़ेगा.
Also Read: तेजस्वी यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, सीबीआइ दफ्तर में इस दिन होंगे हाजिर
लालू-राबड़ी को जमानत मिलने पर राजद ने बांटा लड्डू
राजद के विधायकों के द्वारा दिल्ली के कोर्ट में लालू-राबड़ी को जमानत मिलने की खुशी में सदन में लड्डू बांटा जा रहा था. भाजपा विधायक सदन के बार सत्ता पक्ष के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें भी राजद की तरफ से लड्डू भेजा गया. इसपर जमकर बवाल हुआ. इसके बाद शाम में राजद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सामान्य ज्ञान प्रश्न यूं ही :- क्या शुद्ध देसी घी के लड्डू कुत्ते को पचा सकते है? इस ट्वीट के बाद राजनीति काफी गर्म हो गयी है.