20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के यात्रा पर पूर्व मं‍त्री नीरज कुमार बबलू का बयान,कहा- BJP कार्यकर्ताओं का बढ़ाएंगे उत्साह

गृह मंत्री अमित शाह के बिहार यात्रा पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि गृह मंत्री सीमांचल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह भरने आ रहे हैं. BJP की बढ़ती जनाधार से जदयू परेशान है.

पटना. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लगातार बीजेपी नई सरकार पर हमला बोल रही है. जदयू और राजद के तरफ से भी पलटवार जारी है. वहीं, पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने गृह मंत्री अमित शाह के बिहार यात्रा को लेकर बयान दिया. साथ ही सरकार पर निशाना साधा.

‘पहले भी आते रहे हैं गृह मंत्री’

पूर्व मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरा पर आते थे. तब ध्रुवीकरण की बात नहीं होती थी. अभी ध्रुवीकरण राजनीति है? गृह मंत्री सीमांचल में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह भरने आ रहे हैं. बीजेपी की बढ़ती जनाधार से जदयू परेशान है.

‘हमलोग दंगाइयों के खिलाफ हैं’

साथ ही मीडिया के जंगलराज वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में ही जंगलराज है. हमलोग एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार से जंगलराज खत्म किए थे. वहीं, दंगाई को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से सीख लेनी चाहिए. आज वहां कोई दंगा नहीं होता है. सब दंगाई वहां से कहां चले गए हैं? बिहार में भी हमलोग दंगाइयों के खिलाफ हैं. इसके लिए लगे रहते हैं. बीजेपी के एक- एक कार्यकर्ता दंगा और दंगाइयों के खिलाफ रहता है.

23 सितंबर को बिहार आए‍ंगे अमित शाह

बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह आगामी 23 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. वे पूर्णिया और किशनगंज जिलों का दौरा करेंगे. 23 सितंबर को पूर्णिया में एक आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद पूर्णिया और आसपास के जिलों और मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल होंगे. अगले दिन यानी 24 सितंबर को सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें सीमांचल के हालात को समझने की कोशिश करेंगे. 24 सितंबर को ही शाम के वक्त किशनगंज जिले के मंडल और जिला पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं को सुनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें