23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में आक्रोश मार्च के दौरान मूर्छित होकर गिरे बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी, इलाज के दौरान मौत

बक्सर में आक्रोश मार्च के दौरान बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी मूर्छित होकर गिर पड़े. अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ता और नेता सदमे में हैं.

बक्सर. बिहार के बक्सर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. आक्रोश मार्च के दौरान बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी मूर्छित होकर गिर पड़े. आनन-फानन में कार्यकर्ताओं ने उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनकी मौत हो गयी. डॉक्टरों की माने तो उन्हें हार्ट अटैक आया था. इस घटना के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. परशुराम चतुर्वेदी 2020 में बक्सर विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. उनकी मौत के बाद भाजपा कार्यकर्ता और नेता सदमे में हैं.

सदमे में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता

बता दें कि किसानों पर हुए लाठी चार्ज एवं सांसद अश्विनी कुमार चौबे पर कथित हमले के विरोध में बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला था. आक्रोश मार्च भगत सिंह पार्क पहुंचने के कुछ समय बाद ही बीजेपी नेता मूर्छित होकर गिर पड़े थे. उनकी मौत के बाद भाजपा कार्यकर्ता और नेता सदमे में हैं. बता दें कि आक्रोशित किसानों ने बुधवार को चौसा पावर प्लांट पर हमला बोल दिया था. इस दौरान किसानों ने पुलिस की गाड़ी में भी आग लगा दी थी. आगजनी में एसजेवीएन की तीन बस, पुलिस के एक बज्रवाहन और फायर ब्रिगेड के बड़े वाहन जलकर राख हो गए थे. इसी घटना को लेकर किसानों के समर्थन में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला था.

Also Read: सासाराम में यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खाई में पलटी, युवती समेत दो की मौत, 12 से अधिक लोग घायल
बक्सर की घटना पर रोने लगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सोमवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बक्सर की घटना पर पुलिस अधिकारियों और सरकार पर मनमानी का आरोप लगाया. वह अपनी बात कहते-कहते फफक-फफक कर रोने लगे. उन्होंने कहा कि मैं आज बहुत दुखी हूं. मुझे अभी जानकारी मिली है कि उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर वे मीडिया के सामने कुछ देर तक फफक-फफक कर खूब रोए. अश्विनी चौबे ने कहा कि कल आप लोगों ने देखा कि बक्सर में सड़क दुर्घटना हो गई. काफिले में पुलिस की गाड़ी पलट गई. इस घटना में कुछ पुलिस के जवान घायल हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें