PM Modi को डुप्लीकेट OBC कहने पर BJP नाराज, रविशंकर प्रसाद ने कहा- सीएम नीतीश से करेंगे बात

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस बयान को लेकर पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज तक आजाद भारत के इतिहास में किसी ने पीएम के बारे में इस तरह की बात नहीं की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2022 3:23 PM
an image

पटना. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के करीबी गब्बू सिंह के यहां आयकर विभाग की छापेमारी के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. ललन सिंह ने पीएम को लेकर बयान दिया था. ललन सिंह के बयान के बाद पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद प्रतिक्रिया दी है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी के बारे में ऐसी भाषा का प्रयोग करना शर्मनाक है.

पीएम मोदी के बारे में ऐसी भाषा का प्रयोग करना शर्मनाक- रविशंकर

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम मोदी के बारे में ऐसी भाषा का प्रयोग करना शर्मनाक है. नीतीश कुमार जी से मैं पूछूंगा कि आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष की यही शालीनता है? आज तक आजाद भारत के इतिहास में किसी ने पीएम के बारे में इस तरह की बात नहीं की. ये देश के गरीबों और पिछड़ों का अपमान है.

कानून मंत्री ने ललन सिंह से पूछा सवाल

पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि आज मुझे ललन बाबू से एक ही सवाल पूछना है कि हमारे पीएम पर उनकी इतनी आपत्ति है तो 2019 लोकसभा चुनाव किसके बलबूते पर जीते थे? नीतीश बाबू के बलबूते पर जीते थे या नरेंद्र मोदी जी के नाम पर जीते थे?

वे डुप्लीकेट ओबीसी हैं – ललन सिंह

बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शुक्रवार को भाजपा पर जोरदार हमला बोला था. भाजपा को लेकर कहा था कि आप सब जागते रहिये नहीं तो बहुरूपिया आ जायेगा. उन्होंने शुक्रवार को दोहराया कि अतिपिछड़ों के आरक्षण के बिना बिहार में निकाय चुनाव नहीं होगा. उन्होंने बिना नाम लिये प्रधानमंत्री पर भी हमला बोला. प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जदयू अध्यक्ष ने कहा कि वे डुप्लीकेट ओबीसी हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पटना के गांधी मैदान में कहा था कि वे सभी के खाते में 15-15 लाख रुपये देने और सभी को रोजगार देने का अपना वादा यदि पूरा नहीं करेंगे, तो वोट मांगने नहीं आयेंगे. उस वादे का क्या हुआ?

Exit mobile version