19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंद मोहन के घर पहुंचे भाजपा नेता सुशील मोदी, परिवार से की मुलाकात, शेयर की तस्वीरें

भाजपा नेता व सांसद सुशील कुमार मोदी ने रविवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात की जानकारी तस्वीर के साथ खुद सुशील कुमार मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीट से दी है.

पटना. भाजपा नेता व सांसद सुशील कुमार मोदी ने रविवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात की जानकारी तस्वीर के साथ खुद सुशील कुमार मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीट से दी है. आनंद मोहन से गले मिलते तस्वीर शेयर कर उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आनंद मोहन, पूर्व सांसद के निवास पर जाकर उन्हें पुत्री के विवाह की शुभकामनाएं दिया. आनंद मोहन की बेटी सुरभि की 15 फरवरी को होनी है. सुशील मोदी ने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं उसमें पूर्व सांसद का पूरा परिवार एक साथ बैठा है. सुशील मोदी सभी से कुछ बातचीत कर रहे हैं. वहीं एक तस्वीर में सुशील कुमार मोदी आनंद मोहन से गले मिलते नजर आ रहे हैं.

शुरू हो चुकी हैं बेटी की शादी की रस्में

पूर्व सांसद आनंद मोहन बेटी की शादी के लिए पिछले दिनों ही पैरोल पर जेल से बाहर आये हैं. शुक्रवार को बेटी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. शुक्रवार को मुंगेर में सुरभि का तिलक हुआ है. 15 फरवरी को उनकी शादी है. इसके लिए आनंद मोहन के आवास पर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. खुद आनंद मोहन खरीददारी से लेकर अन्य व्यवस्था में लगे हुए हैं. इसी बीच लोगों के आने का भी सिलसिला शुरू हो चुका है. इससे पहले सुरभि की सगाई हुई थी, जिसमें बिहार के कई सारे दिग्गज नेता मौजूद रहे थे. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस मौके पर शामिल हुए थे.


15 दिनों के पैरोल पर बाहर आये आनंद मोहन

अपनी इकलौती बेटी की शादी के लिए 15 दिनों के पैरोल पर बाहर आये आनंद मोहन इस मौके को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. उनके घर वर्षों बाद कोई खुशी का मौका आया है. शहनाई गूंजने वाली है. इस शादी में कई वीवीआईपी को निमंत्रित किया गया है. बड़े बड़े दिग्गजों को शादी का न्योता है. शादी के लिए पांच तरह के कार्ड छपवाये गये हैं. सुरभि की शादी राजहंस सिंह से हो रही है. 14 फरवरी को मेहंदी का फंक्शन है. इसी सिलसिले में भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने आनंद मोहन के आवास जाकर उनसे मुलाकात की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें