बिहार में महागठबंधन की सरकार गठन के बाद आज विधानसभा में नीतीश (Nitish Kumar) सरकार की फ्लोर टेस्ट (Floor Test) होनी है. इसको लेकर विधान सभा में चर्चा शुरु हो गई है.सदन में नीतीश कुमार के विश्वासमत पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार की तुलना क्रिकेट के उस बल्लेबाज से की है जो खुद तो क्रीज पर बने रहने के लिए दूसरी छोड़ पर खेल रहे बैट्समैन को रन आउट करवा देता है.इसी कारण वो अपना डिप्टी बदलते रहते हैं.
सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए तारकिशोर प्रसाद ने उनपर आरोप लगाया कि उन्होंने जनादेश का अपमान किया है. नीतीश कुमार आजतक एक बार भी अपने दम पर मुख्यमंत्री नहीं बन पाए हैं लेकिन उनकी महत्वाकांक्षा प्रधानमंत्री बनने की है. जॉर्ज फर्नांडीस, शरद यादव को दरकिनार का आरोप लगाते हुए तारकिशोर ने कहा कि निजी महत्वाकांक्षा के चलते ही नीतीश ने 2013 में बीजेपी को धोखा दिया और फिर नौ साल बाद दोबारा विश्वासघात किया है.
तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश को सदन में लालू यादव का वो बयान याद दिलाया जिसमें उन्होंने बार-बार केंचुल छोड़ने वाला सांप कहा था. उन्होंने कहा कि जब से आरजेडी की सरकार में वापसी हुई है तब से बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब आरजेडी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.