18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव से पहले BJP में होगी टूट, घुटन महसूस कर रहे नेता व सांसद

बिहार के मंत्री व जदयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा के नेता जदयू में टूट के झूठे दावे कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा में ही बड़ी टूट होने की संभावना है. उनके कई नेता पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं.

बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में बड़ी टूट होगी. उनके कई वरिष्ठ नेता और सांसद भाजपा में घुटन महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अफवाहों की पार्टी है, गलतबयानी कर जनता को दिग्भ्रमित करना भाजपा का पेशा बन चुका है. भाजपा के नेता जदयू में टूट के झूठे दावे कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा में ही बड़ी टूट होने की संभावना है. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई के लिए पहुंचे फरियादियों की समस्याओं और शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की मुलाकात को मंत्री श्रवण कुमार ने एक सामान्य घटना बताया. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती व आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में मुख्यमंत्री ने तमाम विधायक, विधान पार्षद, लोकसभा व राज्यसभा सांसद को मिलने के लिए बुलाया था. हरिवंश भी हमारे पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात कोई असामान्य घटना नहीं है. भाजपा के लोग बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं.

केंद्र पर सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का आरोप

मंत्री श्रवण कुमार ने तेजस्वी प्रसाद यादव पर चार्जशीट से संबंधित सवालों के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को निशाने पर ले रही है. भाजपा के अंदर भ्रष्टाचारियों की बड़ी सूची है, लेकिन भाजपा के इशारे पर काम कर रही जांच एजेंसी निष्पक्ष नहीं है. ऐसे में बदले की भावना से सिर्फ विरोधियों को तंग किया जा रहा है.

Also Read: ‘जिस दिन तू न रहवा, जाना तारा तोहार का गत होई’, लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को भोजपुरी में चेताया
बिहार में कानून का राज 

मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है. बिहार सरकार का कोई भी अधिकारी नियम व कानून के विरुद्ध जाकर काम करने की हिम्मत नहीं जुटा सकता है. इस कार्यक्रम में मुख्यालय प्रभारी अरुण कुमार सिंह और प्रदेश महासचिव लोकप्रकाश सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें