पटना में बीजेपी का विधानसभा मार्च आज, गांधी मैदान से होगी शुरू

भाजपा गुरुवार को पटना के गांधी मैदान से विधान सभा तक मार्च करेगी. शिक्षक भर्ती, भ्रष्टाचार और राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा द्वारा यह मार्च किया जा रहा है. इस मार्च में पार्टी के बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता तक शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2023 3:11 AM

पटना. बिहार में शिक्षक भर्ती, भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा गुरुवार को विधानसभा मार्च करेगी. यह मार्च ऐतिहासिक गांधी मैदान से शुरू होकर विधानसभा परिसर तक पहुंचेगा. मार्च में भाजपा के विधायक, विधान पार्षद, पदाधिकारी सहित हजारों- लाखों कार्यकर्ता भी शामिल रहेंगे.

10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे पर जवाब मांगा जायेगा

भाजपा नेताओं ने आहूत विधान सभा मार्च में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल होने की अपील की है. इस मार्च के जरिए भाजपा द्वारा सरकार से 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे पर जवाब मांगा जायेगा. इससे पहले पार्टी के सभी विधायक और विधान पार्षद सदन जायेंगे और कार्यवाही में भाग लेने के बाद गांधी मैदान पहुंचेंगे और फिर मार्च में शामिल होंगे.

विधानसभा मार्च का मुद्दा स्पष्ट है : सम्राट चौधरी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि विधानसभा मार्च का मुद्दा स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि आज सरकार वर्षों से शिक्षक का काम रहे लोगों को फिर से परीक्षा देने के लिए बाध्य कर रही है. भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उनके द्वारा यह जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से विधानसभा में सरकार जवाब नहीं दे रही है. उल्टे सरकार नियोजित शिक्षकों से परीक्षा देने को कह रही है. प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रीय प्रवक्ता व एमएलसी डाॅ संजय मयूख, प्रदेश महामंत्री व एमएलसी देवेश कुमार, विधायक डाॅ संजीव चौरसिया उपस्थित थे.

Also Read: बिहार के स्कूलों में बढ़ी सख्ती: आज 75000 स्कूलों का होगा निरीक्षण, गायब शिक्षक होंगे सस्पेंड

Next Article

Exit mobile version