बिहार: राजद नेता के अपहरण मामले में BJP विधायक डॉ राजू सिंह की बढ़ी परेशानी, कोर्ट ने दिया ये सख्त आदेश

बिहार के मुजफ्फरपुर में साहिबगंज सीट से बीजेपी विधायक डॉ राजू कुमार सिंह की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. साहेबगंज विधायक डॉ राजू कुमार सिंह सहित छह के खिलाफ इश्तेहार जारी किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2023 6:45 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर में साहिबगंज सीट से बीजेपी विधायक डॉ राजू कुमार सिंह की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बताया जा रहा है कि राजद नेता तुलसी प्रसाद यादव को अगवा कर मारपीट करने के आरोप में साहेबगंज विधायक डॉ राजू कुमार सिंह सहित छह के खिलाफ इश्तेहार जारी किया गया है. गुरुवार को विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट के प्रभारी सीजेएम-दो महेश्वर दूबे ने सुनवाई के बाद यह आदेश दिया. साहेबगंज विधायक के अलावा शुभम सिंह, संतोष सिंह, टिंकू सिंह, रमेश सिंह और मृत्युंजय कुमार उर्फ सुमन ठाकुर के खिलाफ इश्तेहार जारी किया गया है.

पारू थानेदार पुरुषोत्तम यादव ने बुधवार को कोर्ट में इश्तेहार जारी करने के लिए अर्जी दी थी. विधायक के अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह ने इश्तेहार की अर्जी का काफी विरोध किया था. इससे पूर्व दो जून को विधायक सहित छह पर वारंट जारी किया गया था. वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की थी, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी. इसके बाद पुलिस ने इश्तेहार जारी करने के लिए आवेदन दिया था. इधर, राजद नेता के साथ मारपीट मामले में साहेबगंज विधायक की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. इस पर कोर्ट में 16 जून को सुनवाई होनी है.

Also Read: बिहार: मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा घेरे में घुसा बाइक सवार, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

इससे पहले पुलिस ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पिछले महीने उनके घर पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर और एक क्रेटा गाड़ी को जब्त कर लिया था. इसके साथ ही, विधायक के ठिकाने के पास ही एक मस्जिद में भगवा झंडा फहराने के आरोपी को धर दबोचा था. सूत्रों ने अनुसार, पुलिस ने करीब आधा दर्ज लोगों को मामले में पूछताछ के लिए उठाया था. इसके बाद कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया. मामले में पुलिस का शिकंजा विधायक पर लगातार कसता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version