समर्थकों के साथ श्री राम का दर्शन करने अयोध्या ले जायेंगे भाजपा विधायक, 29 से शुरू होगी यात्रा
भाजपा विधानमंडल दल की हुई बैठक में दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी. नेता प्रतिपक्ष के सरकारी आवास एक पोलो रोड पर हुई इस बैठक में आगामी विधानसभा सत्र, संगठन की मजबूती, लोकसभा चुनाव एवं 29 जनवरी से जनता के संग विधायकों द्वारा अयोध्या की यात्रा सहित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श हुआ.
पटना. बिहार भाजपा 29 जनवरी से अयोध्या के लिए विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू करेगी. इसके बाद विभिन्न तिथियों पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा विधायक, विधान पार्षद व उनके पारिवारिक सदस्य एवं क्षेत्र की जनता अयोध्या पहुंचकर भगवान रामलला का पूजा अभिषेक करेंगे.
एक पोलो रोड पर हुई इस बैठक
शुक्रवार को भाजपा विधानमंडल दल की हुई बैठक में दल के नेता विजय कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी. नेता प्रतिपक्ष के सरकारी आवास एक पोलो रोड पर हुई इस बैठक में आगामी विधानसभा सत्र, संगठन की मजबूती, लोकसभा चुनाव एवं 29 जनवरी से जनता के संग विधायकों द्वारा अयोध्या की यात्रा सहित अन्य विषयों पर विचार-विमर्श हुआ.
विधायकों से सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह
बैठक को संबोधित करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने विधायकों और विधान पार्षदों से आग्रह किया कि आगामी सत्र में जनहित के मुद्दों को वे मजबूती से सदन में उठायें. प्रश्न, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण याचिका एवं निवेदन के जरिये वे सरकार की असफलता, अकर्मण्यता एवं कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरें. उन्होंने विधायकों से सकारात्मक भूमिका निभाने एवं तात्कालिक मुद्दों पर सचेत रहने का भी आग्रह किया.
संगठन के कार्य में तेजी लाने की अपील
बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विधायकों से संगठन के कार्य में तेजी लाने की अपील की. उन्होंने लाभार्थी संपर्क अभियान, नवमतदाता सम्मलेन, केंद्र की योजनाओं का प्रचार-प्रसार, 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह सहित अनेक बिंदुओं पर विधायकों को जानकारी दी और उनकी सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा मौके पर बिहार के हर घर में दीया जलाने की अपील की.
बैठक में ये रहे मौजूद
संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने विधायकों से अनेक मुद्दों पर रू-ब-रू बात की और उनके सक्रिय समर्थन और उपलब्धि की इच्छा व्यक्त की. बैठक में विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी, पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्य सचेतक जनक सिंह, दिलीप जायसवाल, नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, रेणु देवी, तार किशोर प्रसाद के अलावे अनेक विधायक एवं विधान पार्षद उपस्थित रहे.