16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्टम ऑफिसर बनकर भाजपा विधायक विनय बिहारी को ठगनेवाला खैरा से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

पश्चिमी चंपारण के लोरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विनय बिहारी को कस्टम ऑफिसर बंद कर डेढ़ लाख का चूना लगाने वाले एक शातिर को खैरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान रामाशीष यादव, पिता नागो यादव के रूप में हुई है.

जमुई. पश्चिमी चंपारण के लोरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विनय बिहारी को कस्टम ऑफिसर बंद कर डेढ़ लाख का चूना लगाने वाले एक शातिर को खैरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खैरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के डुमरा गांव से शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रामाशीष यादव, पिता नागो यादव के रूप में हुई है. खैरा पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है तथा इस पूरे घटना के मास्टरमाइंड को चिन्हित भी कर लिया गया है.

कस्टम ऑफिसर बन कर मिला था रामाशीष यादव

जानकारी के अनुसार विनय बिहारी के पीए ने इस मामले में पटना के कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. भाजपा विधायक बिहारी ने बताया कि आज से करीब 2 साल पहले पटना में एक युवक उनसे यह कहकर मिला कि वह कस्टम ऑफिसर है तथा उनका बड़ा फैन है. उन्होंने बताया कि मैं एक कलाकार हूं और प्रतिदिन कई फैन मुझसे मिलने आते हैं. मेरा फैन बनकर वह मुझसे मिलने आया था तथा उसने अपना नाम रजनीकांत सिंह बताया था. इसके कई महीनों बाद वह मुझसे फिर मिलने आया तथा एक मामले में मुझसे पैरवी करने की बात कही. इसके बाद वह मुझसे तीसरी बार फिर मिला, तब उसने मुझे बताया कि उसका तबादला पश्चिम बंगाल के कस्टम ऑफिसर के रूप में हो गया है.

पुरानी गाड़ी खरीदने के नाम पर लिया था पैसा 

विनय बिहारी ने बताया कि इन 3 वर्षों में वह मुझसे मिलता-जुलता रहा और कुछ दिनों पहले उसने मुझे बताया कि कोलकाता कस्टम विभाग से कुछ गाड़ियां नीलाम की जा रही है और उसने मुझे गाड़ियों की एक लिस्ट भेजी. जिसमें मुझे एक क्रेटा गाड़ी तथा मेरे बहनोई को फॉर्च्यूनर गाड़ी पसंद आयी और इसे लेकर ही उसने एडवांस के तौर पर 10 फीसद की राशि अकाउंट में भेजने को कहा. मैंने वह पैसे भेज दिए. इसके बाद वह हमारा फोन नहीं उठाने लगा. मेरे पीए को जब शक हुआ, तो उसने संपर्क करने का काफी प्रयास किया. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद उसने इसको लेकर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई तथा कोतवाली पुलिस ने मामले में इसकी डिटेल खंगालने शुरू की.

पुलिस कर रही नवीन की तलाश 

विनय बिहारी ने कहा कि आज जानकारी मिली कि वह जमुई जिले का रहनेवाला है. खैरा थानाध्यक्ष के सहयोग से उक्त युवक को डुमरा गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसने अपने खाते में 1 लाख 56 हजार रूपये भेजे जाने की बात स्वीकार कर ली है. हालांकि उसका कहना है कि उसने यह सब नवीन सिंह नामक एक व्यक्ति के कहने पर किया तथा उसने वह पैसा उनसे ले लिया है. फिलहाल पुलिस नवीन सिंह की तलाश कर रही है. भाजपा विधायक ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी पर कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि को इस प्रकार से निशाना बना दिया जाता है तो आम लोग कितने सुरक्षित हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार रामाशीष यादव से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें