बिहार के पश्चिमी चंपारण में जनप्रतिनिधियों का हनक दिखाना कई नई बात नहीं है. बस, माननियों को एक मौका मिलना चाहिए. ताजा मामला लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी से जुड़ा हुआ है. विधायक जी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर इन दिनों सियासी धमाल मचा रहा है. दरअसल, वीडियो में लौरिया विधायक विनय बिहार गजराज के ऊपर बैठकर हवाई फायरिंग करते नजर आए. विधायक विनय बिहारी के साथ उनके अंगरक्षक भी हाथी पर सवार नजर आए. जो माननीय के हाथों में राइफल थमाते नजर आ रहा है. इस दौरान बीजेपी विधायक ने एक राउंड फायरिंग की.
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगावां के खेल के मैदान में कंस वध मेले का है. बताया जाता है कि विधायक विनय बिहारी हाथी पर सवार होकर कंस वध मेला देखने पहुंचे थे और हाथी पर बैठकर वह इस कदर मतवाले हो गये कि कभी हवा में राइफल लहराते तो कभी फायरिंग करते पावर के नशे में चूर दिखे. इस दौरान उन्होंने हवा में एक राउंड फायरिंग भी की. हाथ में राइफल लेकर गजराज की सवारी करते विधायक विनय बिहारी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जैसा कि वीडियो में दिख रहा है.
इस मामले को लेकर एसडीपीओ मुकुल परिमल ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में उनको अभी ज्यादा जानकारी नहीं है. वीडियो सामने आने के बाद इसकी सत्यता की जांच कराई जाएगी. वहीं, विधायक विनय बिहारी ने बताया कि कंस वध मेले का आयोजन पूर्वजों के जमाने से होता आ रहा है. इस पूजा में हथियारों कि भी पूजा की जाती है. उन्होंने किसी तरह के नियम-कानून का उल्लंधन नहीं किया है. परंपरा के तहत ही उन्होंने एक राउंड फायरिंग की है. विरोधी ने वीडियो को वायरल कर साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की है.
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक विनय बिहारी इससे पूर्व भी विवादों में रह चुके हैं. साल 2019 में भी विधायक ने कंस वध मेला में हाथी पर बैठकर फायरिंग की थी. हालांकि उस दौरान में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. इसके अलावे एक बार विधायक महोदय हाफ पैंट और बनियान पहनकर विधानसभा पहुंच गए थे. विधायक जी की इस हरकत को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया था.
दरअसल, विधायक जी अपने असेंबली एरिया में 44 किमी लंबी सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे और मांग पूरी नहीं होने पर 26 अक्टूबर 2019 को विनय ने अपने कपड़े उतार दिए थे. विधायक ने अपना कुर्ता केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेज दिया था और अपना पायजामा सीएम नीतीश कुमार को भिजवा दिया था.