11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार का यह विधायक हर साल गजराज पर बैठकर करता है हवाई फायरिंग, कभी हाफ पैंट में पहुंचे थे विधानसभा

बेतिया के लौरिया से बीजेपी (BJP) विधायक विनय बिहारी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सियासी धमाल मचा रहा है. दरअसल विधायक जी योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगावां के खेल के मैदान में आयोजित कंस वध मेले में हाथी पर सवार होकर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग भी की.

बिहार के पश्चिमी चंपारण में जनप्रतिनिधियों का हनक दिखाना कई नई बात नहीं है. बस, माननियों को एक मौका मिलना चाहिए. ताजा मामला लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी से जुड़ा हुआ है. विधायक जी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर इन दिनों सियासी धमाल मचा रहा है. दरअसल, वीडियो में लौरिया विधायक विनय बिहार गजराज के ऊपर बैठकर हवाई फायरिंग करते नजर आए. विधायक विनय बिहारी के साथ उनके अंगरक्षक भी हाथी पर सवार नजर आए. जो माननीय के हाथों में राइफल थमाते नजर आ रहा है. इस दौरान बीजेपी विधायक ने एक राउंड फायरिंग की.

गजराज के ऊपर बैठकर की हवाई फायरिंग

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो योगापट्टी थाना क्षेत्र के मच्छरगावां के खेल के मैदान में कंस वध मेले का है. बताया जाता है कि विधायक विनय बिहारी हाथी पर सवार होकर कंस वध मेला देखने पहुंचे थे और हाथी पर बैठकर वह इस कदर मतवाले हो गये कि कभी हवा में राइफल लहराते तो कभी फायरिंग करते पावर के नशे में चूर दिखे. इस दौरान उन्होंने हवा में एक राउंड फायरिंग भी की. हाथ में राइफल लेकर गजराज की सवारी करते विधायक विनय बिहारी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जैसा कि वीडियो में दिख रहा है.

एसडीपीओ बोले- नहीं है मामले की जानकारी

इस मामले को लेकर एसडीपीओ मुकुल परिमल ने बताया कि वायरल वीडियो के बारे में उनको अभी ज्यादा जानकारी नहीं है. वीडियो सामने आने के बाद इसकी सत्यता की जांच कराई जाएगी. वहीं, विधायक विनय बिहारी ने बताया कि कंस वध मेले का आयोजन पूर्वजों के जमाने से होता आ रहा है. इस पूजा में हथियारों कि भी पूजा की जाती है. उन्होंने किसी तरह के नियम-कानून का उल्लंधन नहीं किया है. परंपरा के तहत ही उन्होंने एक राउंड फायरिंग की है. विरोधी ने वीडियो को वायरल कर साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश की है.

पहले भी विवादों में रह चुके हैं विधायक विनय बिहारी

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक विनय बिहारी इससे पूर्व भी विवादों में रह चुके हैं. साल 2019 में भी विधायक ने कंस वध मेला में हाथी पर बैठकर फायरिंग की थी. हालांकि उस दौरान में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. इसके अलावे एक बार विधायक महोदय हाफ पैंट और बनियान पहनकर विधानसभा पहुंच गए थे. विधायक जी की इस हरकत को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया था.

नितिन गड़करी को भिजवाया था कुर्ता 

दरअसल, विधायक जी अपने असेंबली एरिया में 44 किमी लंबी सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे और मांग पूरी नहीं होने पर 26 अक्टूबर 2019 को विनय ने अपने कपड़े उतार दिए थे. विधायक ने अपना कुर्ता केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भेज दिया था और अपना पायजामा सीएम नीतीश कुमार को भिजवा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें