24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के इस MLC ने नीतीश को कहा विनाश पुरुष, सुशील मोदी से मांगा इस्तीफा

भाजपा के विधान पार्षद ने न केवल नीतीश कुमार को विनाश पुरुष करार दे दिया है, बल्कि भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से इस्तीफा तक मांग लिया है.

सिवान. बिहार में एक ओर जहां भाजपा नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार बनाने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा के एक विधान पार्षद ने न केवल नीतीश कुमार को विनाश पुरुष करार दे दिया है, बल्कि भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से इस्तीफा तक मांग लिया है.

पार्टी के अंदर विद्रोह का बिगुल फूंकनेवाले ये विधान पार्षद हैं टुन्ना पण्डेय. पांडेय ने चुनाव नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर जमकर भड़ास निकाली है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार टुन्ना पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी से इस्तीफे की मांग की है.

Also Read: बिहार चुनाव 2020: नोटा से भी पिछड़ गये 11 दल, जानें कितनी पार्टियों का नहीं खुला खाता

उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. नीतीश कुमार विकास पुरुष नहीं बल्कि विनाश पुरुष हैं. वहीं भाजपा के दिग्गिज नेता सुशील कुमार मोदी पर कहा कि सुशील कुमार मोदी ने भारतीय जनता पार्टी को डूबो दिया है.

पांडेय यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता बैक डोर से आते हैं. इन लोगों में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है. टुन्ना पण्डेय के भाई बच्चा पण्डेय इस बार बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के टिकट से जीतकर विधायक बने हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels