25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की एस्कॉर्ट गाड़ी ने मोतिहारी में दो को कुचला, उग्र भीड़ ने जवान को पीटा

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल की स्कॉट गाड़ी ने रविवार को एक बाइक में ठोकर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार चाचा व भतीजी घायल हो गये. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके

मोतिहारी के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बनकट डीएवी मोड़ के पास पुलिस की गाड़ी ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे बाइक पर सवार चाचा व भतीजी घायल हो गये. दोनों को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. घटना से नाराज लोगों ने पुलिस गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर चालक को पीटकर घायल कर दिया. चालक का इलाज भी अस्पताल में चल रहा है. घटना रविवार शाम करीब तीन बजे की है. घायलों में मुफस्सिल थाने के धरमुहां का मुन्ना कुमार व उसकी भतीजी संजना कुमारी है. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

पुलिस ने जाम कराया समाप्त

सूचना मिलते ही छतौनी थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया. उसके बाद नाराज लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. बताया जाता है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व बेतिया सासंद डाॅ संजय जायसवाल पटना से आ रहे थे. उनके स्कॉट के लिए लाइन से पुलिस पदाधिकारी व जवान गये थे. इस दौरान बनकट डीएवी मोड़ के पास बेतिया सांसद को स्कॉट कर रही पुलिस की गाड़ी से बाइक सवार को ठोकर लग गयी, जिससे बाइक पर बैठे मुन्ना व उसकी भतीजी जख्मी हो गये. आसपास के ग्रामीण ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया, जबकि सांसद का काफिला आगे बढ़ गया.

बाइक से टकरा गई स्कॉट गाड़ी

आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर अपना गुस्सा उतारा. लाठी-डंडा से मार गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. वहीं चालक की जमकर धुनाई कर दी, जिससे वह जख्मी हो गया. आधे घंटे तक बनकट डीएवी मोड़ के पास मुजफ्फरपुर-बेतिया मार्ग जाम रहा. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि स्थिति समान्य है. सड़क से जाम हटवा दिया गया है. जख्मी मुन्ना की हालत काफी गंभीर है. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया है. इलाज के लिए उसे पटना भेजा जा रहा है.

क्या कहते है भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि मेरा स्कॉट मेरे साथ चल रहा है. न जाने किसने अफवाह फैला दी है कि मेरे स्कॉट गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने जदयू सांसदों से सीएम आवास पर की मुलाकात, जानिए क्या हुई बातचीत…
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पटना से बेतिया जा रहे थे. पुलिस लाइन से स्कॉट के लिए गाड़ी गयी थी, जिसपर पुलिस पदाधिकारी व जवान थे. पुलिस गाड़ी से बाइक टकरा गयी, जिससे दो लोग जख्मी हो गये. उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर चालक के साथ मारपीट की है. उन्हें चिह्नित किया जा रहा है. कानूनी कार्रवाई की जायेगी. -कान्तेश कुमार मिश्र, एसपी, पूर्वी चम्पारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें