BJP सांसद ने लालू यादव के लिए मांगा संयुक्त राष्ट्र अवॉर्ड, कहा- मोदी सरकार UN से दिलाए पुरस्कार
BJP: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू यादव ने जिंदगी भर ऐसा किया है कि उनके लिए भारत रत्न का सम्मान कुछ भी नहीं है.
BJP: बिहार के बेगूसराय से सांसद और मोदी सरकार में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह गुरुवार को राजधानी पटना पहुंचे. यहां उन्होंने आरजेडी नेताओं द्वारा लालू यादव के लिए भारत रत्न की मांग को हास्यास्पद बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू यादव को भारत रत्न नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का संयुक्त राष्ट्र रत्न दिया जाना चाहिए. उन्होंने काम ही ऐसा किया है कि भारत रत्न से काम नहीं चलेगा. वही, उन्होंने एक बार फिर से नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग की है.
लालू यादव को मिले संयुक्त राष्ट्र अवॉर्ड: गिरिराज सिंह
पटना में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जिन्दगी भर ऐसा काम किया है कि उनको विश्व रत्न का पुरस्कार मिलना चाहिए. उनके चारा घोटाला, रेल घोटाला, नौकरी के लिए जमीन घोटाला जैसे कार्यों के लिए भी तो कुछ होना चाहिए. मेरा आरजेडी के नेताओं से कहना है कि लालू यादव को यूएनओ से अवार्ड मिलेगा. क्योंकि भ्रष्टाचार की महिमा को विश्व भर में लालू जी ने पहुंचाया है. इनको देश का रत्न तो नहीं मिल सकता, इन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ का रत्न मिलना चाहिए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
RJD ने की थी नीतीश कुमार के लिए नोबेल पुरस्कार की मांग
दरअसल, बुधवार को गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेहतरीन व्यक्तित्व बताते हुए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न की मांग कर दी थीय गिरिराज सिंह ने पहले उन्हें अपना नेता बताया और फिर केंद्र सरकार के समक्ष अपनी मांग रख दी. उनकी मांग पर देश भर में चर्चा शुरू हो गई. राजद ने गिरिराज सिंह की मांग को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि दोनों जगह उनकी ही सरकार है तो किससे मांग रहे हैं. पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारत रत्न क्या है, नोबेल पुरस्कार की मांग करें.
इसे भी पढ़ें: लालू यादव के दौर में गुंडे चलाते थे सरकार, तेजस्वी यादव पर जेडीयू का तीखा हमला