बिहार में होगा महाराष्ट्र वाला खेला ! BJP के इस सांसद ने किया बड़ा दावा, सियासी हलचल बढ़ी

रामचरितमानस विवाद के बाद जदयू और राजद के बीच थोड़ी असहजता बढ़ी है. इन सब के बीच अरिरिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार ने बिहार में महाराष्ट्र जैसा खेला होने का दावा किया. बीजेपी नेता के इस दावे के बाद बिहार की राजनीति का पारा बढ़ गया है.

By Saurav kumar | January 15, 2023 1:52 PM

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बीते दिनों रामचरित मानस को लेकर एक विवादित बयान दिया था. शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद से सूबे की सियासत में हलचल अचनाक तेज हो गयी थी. राजनीतिक जानकार आशंका जाहिर कर रह थे कि मकर संक्रांति के बाद बिहार की सियासत में शायद कुछ बड़ा होगा. अब इस मामले को लेकर अररिया से बीजेपी के सांसद प्रदीप सिंह ने एक बड़ा दावा किया. सांसद के इस दावे के बाद राज्य में सियासी तापमान बढ़ा हुआ है.

जदयू के कई विधायक बीजेपी की संपर्क में- सांसद

अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने दावा करते हुए कहा कि बिहार में भले ही महागठबंधन बन गया हो, लेकिन इस गठबंधन से जदयू के विधायक और एमपी खुश नहीं हैं. सांसद ने कहा कि सीएम ने जब से 2025 में राजपाट तेजस्वी यादव को सौंपने की बात कही है. उसके बाद से जदयू नेताओं की बेचैनी बढ़ी हुई है. बीजेपी नेता प्रदीप सिंह ने कहा कि जदयू के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में है.

‘थोड़ा इंतजार करिये, होगा खेला’

बीजेपी सांसद ने दावा करते हुए कहा कि थोड़ा इंतजार करें. जल्द ही बिहार में महाराष्ट्र जैसा खेला होगा. भाजपा सांसद ने कहा कि वे ये बातें केवल राजनीतिक बयानबाजी के लिए नहीं कर रहे हैं. बल्कि पूरी जिम्मेदारी से कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे इस मामले को लेकर पूरा खुलासा करेंगे.

बीजेपी सांसद के दावे को जदयू प्रवक्ता किया खारिज

बीजेपी सांसद के दावे का जदयू प्रवक्ता डॉ. सुनील ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद जो भी दावा करें, लेकिन उन्हें सच के बारे में पता है. जदयू नेता ने कहा का टूट वाला ट्रैक रिकॉर्ड अब तक जदयू का नहीं रहा है. दूसरी पार्टी के दर्जनों नेता जदयू में शामिल हो चुके हैं. जदयू एकजुट है. बीजेपी का मंसूबा बिहार में सफल नहीं हो पाएगा.

रामचरितमानस विवाद के बाद जदयू-राजद में बढ़ी खटास

गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस के खिलाफ दिये गये विवादित टिप्पणी के बाद से राजद और जदयू के बीच तालमेल नहीं है. शिक्षा मंत्री के समर्थन में राजद के जगदानंद सिंह खड़े नजर आए. जगदानंद सिंह ने बीते दिनों पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि शिक्षा मंत्री को किसी से माफी मांगने की जरूरत नहीं है.

जगदा बाबू ने कहा था कि शिक्षा मंत्री ने किसी तरह का गलत बयान नहीं दिया है. शिक्षा मंत्री समाजवाद की राह पर हैं. वहीं, शिक्षा मंत्री के इस बयान के खिलाफ बीते शनिवार को जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने अपने समर्थकों के साथ पटना के हनुमान मंदिर में मानस का पाठ किया था. जदयू ने राजद नेता के बयान का स्पष्ट शब्दों में निंदा की थी.

Next Article

Exit mobile version