भाजपा सांसद ने सुशासन पर उठाया सवाल, बेगूसराय में बढ़ते अपराध पर सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिख जतायी चिंता
बेगूसराय में बढ़ते अपराध पर राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने चिता व्यक्त की है. उन्होंने बेगूसराय में सुशासन पर गंभीर सवाल उठाये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस संबंध में एक पत्र लिखा है.
पटना. बेगूसराय में बढ़ते अपराध पर राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने चिता व्यक्त की है. उन्होंने बेगूसराय में सुशासन पर गंभीर सवाल उठाये हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस संबंध में एक पत्र लिखा है.
सांसद ने नीतीश कुमार को लिखे पत्र में बेगूसराय के कानून व्यवस्था पर विशेष नजर रखने की अपील की है, ताकि आमजन मानस में सुशासन के प्रति भरोसा कायम रहे.
राकेश सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार की ओर से बिहार के विकास के लिए किए जा रहे प्रयास और सरोकार की व्यापक सराहना हो रही है. इनके अनेक कदम दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणा हैं, लेकिन मेरे जन्म स्थान बेगूसराय जिले में हाल के महीनों में कानून व्यवस्था में बहुत गिरावट आयी है.
हत्या, लूट, चोरी, चाकूमारी की घटनाओं से आम लोग विशेषकर व्यापारी समाज दहशत में हैं. बेगूसराय-बरौनी औद्योगिक नगर है, व्यापार, परिवहन, व्यावसायिक पर्यटन, निवेश की दृष्टि से इसका अग्रणी स्थान है.
आपराधिक घटनाएं आर्थिक गतिविधि, निवेशकों और व्यवसाईयों की मानसिकता पर नकारात्मक प्रभाव डालती है. ऐसे में इन वारदातों तक तुरंत लगाम लगाने की जरुरत है.
Posted by Ashish Jha