भाजपा बिहार में अब खुद बनायेगी सरकार, जेपी नड्डा ने कहा- किसी को कंधे पर अब नहीं बैठायेंगे
यूपीए सरकार में महिला आरक्षण बिल संसद में पड़ा रहा. किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने तीन दिन में बिल पास करा दिया. इस बिल का उन दलों ने भी सदन के अंदर समर्थन किया, जो पहले विरोध किया करते थे. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सतत आगे बढ़ रहा है.
पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि बिहार में भाजपा अब अपने बल पर सरकार बनायेगी. पार्टी अब किसी को अपने कंधे पर नहीं बैठाने जा रही है. उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी और केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. पटना के बापू सभागार में गुरुवार को कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह में बोलते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है. यूपीए सरकार में महिला आरक्षण बिल संसद में पड़ा रहा. किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने तीन दिन में बिल पास करा दिया. इस बिल का उन दलों ने भी सदन के अंदर समर्थन किया, जो पहले विरोध किया करते थे. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सतत आगे बढ़ रहा है.
सत्ता के लिए किया विचारधारा से समझौता
जेपी नड्डा ने इस मौके पर महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के आंदोलन के समय मुझे याद है कि लालू यादव और नीतीश कुमार जेपी के घर के चक्कर लगाया करते थे. ये लोग कहां से चले थे और सत्ता सुख के लिए कहां पहुंच गये हैं. कांग्रेस से समझौता करने वाले इन लोगों की राजनीतिक विचारधारा कहां से चली गई. संपूर्ण क्रांति और सामाजिक न्याय से निकलकर ये कहां पहुंच गए. यह अभी हम सब लोगों ने देखा.
लालू-नीतीश पर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने कहा कि मैंने बिहार को मुसीबत में देखा है, मैंने बिहार में नेतृत्व को किस तरीके से समझौता करते हुए लोगों को हितों के खिलाफ काम करते हुए देखा है. मैंने वह भी समय देखा है जब कांग्रेस पार्टी को एक तरफ समर्थन मिलता था और कांग्रेस पार्टी अपने लोगों के हित के सिवाय कुछ नहीं की. लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा वह भी हमने देखा है जब सामाजिक न्याय का नारा लगा करके आने वाले लोग अपने परिवारों की और अपने घरों में अपने तिजोरियों में धन भरने की सिवाय कोई काम नहीं किया, लेकिन मैं यह गौरव के साथ कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बिहार को हमेशा मुख्य धारा में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
दरभंगा एम्स का उठाया मुद्दा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में पहला ऑल इंडिया मेडिकल साइंस अस्पताल अटल बिहारी वापजेपी ने दिया. अब दूसरा ऑल इंडिया मेडिकल साइंस अस्पताल दरभंगा में नरेंद्र मोदी ने दिया है. मैं स्वास्थ्य मंत्री था नीतीश बाबू से मांग-मांग के थक गया, आप जमीन दे दो. बोले मेडिकल कॉलेज के ऊपर ही बना दो. मैंने कहा नहीं मुझे नई जगह चाहिए. आज भी भारत सरकार में ऑल इंडिया मेडिकल साइंस अस्पताल दरभंगा के लिए पैसा रखा हुआ है. जैसे ही आगे काम शुरू होगा, उसको पूरा किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने 1000 करोड़ रुपए 5 मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए दिए. आप बताइए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए आपको 2000 करोड रुपए से ज्यादा दिया.
लालू ने अपने 15 साल के राज में किसी को आरक्षण नहीं दिया
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछड़ों, अतिपिछड़ों और दलित को सम्मान दिया है. लालू ने अपने 15 साल के राज में किसी को आरक्षण नहीं दिया. लालू ने राबड़ी, तेजस्वी ,तेजप्रताप और मीसा भारती को सिर्फ आरक्षण दिया. बिहार में सिर्फ माई को गिनने का काम हुआ है.