profilePicture

हमारे काम को अपना बता रहे बीजेपी के लोग, बोले नीतीश कुमार- मुंबई की बैठक में होगा तय कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

मुख्मंयत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा हमारी एकजुटता से परेशान है. उन्हें जब जनता ने काम करने का मौका दिया तो वो काम नहीं किया, केवल प्रचार किया. अब हमारे किये आपको अपना बता रहे हैं भाजपा के लोग. जनता उनकी एक एक बात जान चुकी है.

By Ashish Jha | August 11, 2023 4:23 PM
an image

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लोकतंत्र में विपक्ष को अपनी बात रखने का अधिकार है. अब अगर विपक्ष अपनी बात रख रहा है तो भी उनको परेशानी हो रही है. मुख्मंयत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा हमारी एकजुटता से परेशान है. उन्हें जब जनता ने काम करने का मौका दिया तो वो काम नहीं किया, केवल प्रचार किया. अब हमारे किये आपको अपना बता रहे हैं भाजपा के लोग. जनता उनकी एक एक बात जान चुकी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 में बीजेपी बिल्कुल साफ हो जाएगी. आप लोग पक्का जान लीजिए. इसलिए उनके अंदर डर बना हुआ है. एक चीज तो अच्छी तरह जान लीजिए, कि हम लोग अच्छी तरह से एकजुट हो गए हैं और सब लोग साथ चलने को तैयार हो गये हैं.

मुंबई की बैठक में तय हो जायेगा सबकुछ

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब इतनी पार्टियों एकजुट हो रही हैं, तो ये सब तो होगा ही. यहीं पटना से शुरू होकर दूसरा बैठक बेंगलुरु में हुआ अब तीसरा भी होने वाला है. तब यह सब तय हो जायेगा. मिलकर के आगे जो कुछ भी होगा तय करेंगे. वहीं पर आगे क्या होना चाहिए, किस तरह से इस देश के विकास के लिए कम होना चाहिए, यह तय किया जाएगा. मुंबई की बैठक में कौन कहां से लड़ेंगे, सब कुछ तय हो जाएगा. इसीलिए हम कह रहे हैं कि चूकिं सब एक हो चुका है, तो परेशान हैं लोग. इसमें नया क्या है. उनको परेशान रहना है तो रहें, इसमें हम लोग क्या कर सकते हैं.

भय के कारण उनके साथ हैं लोग

नीतीश कुमार ने दावा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई घटक ‘भय के कारण’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी के साथ हैं और वे चुनाव के समय पाला बदलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘घमंडिया’ तंज के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा कि हम सभी ने देश की भलाई के लिए हाथ मिलाया है. उन्हें (भाजपा) पता नहीं है कि कई पार्टियां, जिनका मैं अभी नाम नहीं लूंगा, डर के कारण उनके साथ हैं. चुनाव की घोषणा होने पर वे इस ओर आएंगी.

सत्र चल रहा है और लोग घूमते रहते हैं

बीजेपी से एक साल पहले नाता तोड़ने वाले नीतीश कुमार ने अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के पहले दो दिनों के दौरान संसद से मोदी की अनुपस्थिति पर भी परोक्ष रूप से कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सदन का सत्र चल रहा है और लोग घूमते रहते हैं. ये वो समय नहीं है, जब अटल बिहारी वाजपेयी सत्ता में हुआ करते थे और मैं उनके मंत्रियों में से एक था. हम इसका ध्यान रखते थे कि हम सदन में रहें और कार्यवाही पर ध्यान दें.

भाजपा के लोग काम नहीं केवल प्रचार करते हैं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि देश के लोगों को अब अच्छी तरह मालूम चला गया है कि भाजपा के लोग केवल प्रचार प्रसार करते हैं. इसके अलावा कुछ भी नहीं करते हैं. उनसे कोई काम होता है जी कोई विकास का काम हो रहा है उनसे जी. बिहार में जो भी काम किए हैं, वह हम लोग न किये हैं जी, वह लोग खाली झूठे कहते रहते हैं. हर घर नल का जल हम लोग शुरू किए और कहता है कि मेरा है. वह लोग अपने बोलना शुरू कर देता है. आप ही लोग बोलिए उसका है कि मेरा है. घर घर बिजली पहुंचाए हम, सब कुछ किए हम तो सब कमा तो हम ही ना किए जी. यहां पर तो आप लोग सब जनबे में करते हैं. विशेष राज्य का दर्जा का मांग किया तो नहीं ना किया वो लोग. विशेष राज का दर्जा मिल जाता बिहार को, तो आप ही लोग सोचिए बिहार कितना आगे होता.

Also Read: नीतीश कुमार ने इशारों में किया भाजपा पर तंज, बोले- कुछ लोगों को परेशान कर रही है हमारी एकजुटता

हमें तीसरे नंबर पर लाया गया

बिहार की राजनीति में जदयू के तीसरे नंबर की पार्टी होना कहे जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि 2005 में जीत है तो कितना वोट आया हमलोगों को. और कितना बीजेपी को आया. दूसरे दल को कितना आया. और 2010 में क्या हुआ, 118 और दूसरे को कितना आया तो कहेगा की हमहीं जादे हैं. इस बार तो हमलोग के साथ जो किया गया है, हराने का किया गया है. एजेंट को खड़ा करके अपना वोट दिया और ई सब धंधा किया तो उसके कारण ने यह सब हुआ है. अब जब कभी चुनाव हो जाएगा तो फिर आपको पता चल जाएगा. जनता में मालूम है जी.

हम सीएम नहीं बनना चाहते थे

इधर, खुद के सीएम बनने पर नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार आप जानते हैं हम स्वयं सीएम नहीं बनना चाहते थे. लेकिन, तीन-चार दिन 5 दिन लगा रहा तो उन लोगों का बात हम मान लिए फिर. लेकिन उसके बाद आप समझ लीजिए यह सब हुआ है, बोलते रहता है कुछ भी. 2009 में हम वह साथ लड़े तो हमको आया कितना 20 और वो जीते 12 तो ई सब चिजवा भूल रहे हैं न. हर चीजें को भूल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version