BJP: जेपी नड्डा लोकतंत्र की जननी वैशाली से कार्यकर्ता सम्मेलन का करेंगे आगाज, जानें क्यों चुना ये क्षेत्र
BJP बिहार में चुनाव की तैयारी को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है. इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. नये साल की शुरुआत के साथ ही भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. पार्टी अब हर महीने दो से तीन लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेगी.
BJP बिहार में चुनाव की तैयारी को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है. इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. नये साल की शुरुआत के साथ ही भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. पार्टी अब हर महीने दो से तीन लोकसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेगी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या बड़े केंद्रीय नेता शामिल होंगे. इसकी शुरुआत तीन जनवरी को लोकतंत्र की जननी वैशाली लोकसभा क्षेत्र से हो रही है. पारू में होने वाले लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वैशाली लोकसभा क्षेत्र के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा तीन जनवरी (मंगलवार) को सुबह 9.30 बजे सबसे पहले सोनपुर के हरिहरनाथ क्षेत्र मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद वैशाली में भगवान महावीर जन्मस्थान का भ्रमण करेंगे. दोपहर में पारू में कार्यकर्ताओं का बड़ा सम्मेलन होगा, जिसमें वैशाली लोकसभा क्षेत्र से जुड़े तमाम नेता, कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके बाद वैशाली में ही उनकी प्रमुख नेताओं से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. कार्यक्रम के बाद शाम पांच बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना होते हुए वापस लौट जायेंगे. पार्टी ने गंगा पर के क्षेत्र में अपनी पकड़ को बढ़ाने और विपक्ष के द्वारा विकास की खामियों को भुनाने का पूरा प्लान बनाकर उतर रही है. इसके जरिए मिथिला के क्षेत्र के भी साधना आसान होगा. जो बीजेपी के लिए बड़ा वोट बैंक बन सकता है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने हर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया है. इसकी शुरुआत तीन जनवरी को लोकतंत्र की जननी वैशाली से हो रही है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबंधित लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधन देंगे. हर महीने दो से तीन लोकसभा क्षेत्रों में ऐसे आयोजन किये जाने का प्रयास रहेगा.