15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार विधानसभा में सासाराम-नालंदा में हिंसा को लेकर बीजेपी ने किया जबरदस्त हंगामा, कार्रवाही दो बजे तक स्थगित

बिहार विधानसभा में राज्य में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव को लेकर विपक्ष ने पटना में विधासभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

बिहार विधानसभा में राज्य में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव को लेकर विपक्ष ने पटना में विधासभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही, सदन के अंदर भी जबरदस्त हंगामा किया. इसके बाद सदन की कार्रवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि बिहार में दो जिलों में हिंसा हो रही है. अभी सरकार इसपर कार्रवाई नहीं कर रही है.निश्चित तौर पर पूरी तरह से सिस्टम फेल हो गया है. राज्य में कानून व्यवस्था फेल हो गयी है. नीतीश कुमार राज्य चलाने के लिए केवल तुष्टिकरण की नीति अपना रहे हैं. यही कारण है कि राज्य में ऐसे हालत बने हैं. जनता परेशान हो रही है.


गृहमंत्री को जनता से हमदर्दी होती तो शांति बनाने की अपील करते: विजय चौधरी

बिहार विधानसभा के पहले सत्र की जैसै शुरूआत हुई. सदन में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सासाराम-नालंदा में जारी हिंसा पर ध्यान आकृष्ठ कराया. वहीं, बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अमित शाह के बिहार के लोगों से हमदर्दी होती तो वो शांति की अपील करते. मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद सदन में जबरदस्त हंगामा होने लगा. सभापति ने सदन की कार्रवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके बाद भाजपा नेता सदन के बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे.

Also Read: बिहार हिंसा: अहले सुबह फिर दहला सासाराम, बिहार पुलिस का दावा- बम नहीं, पटाखा फूटा था… जानें अपडेट
भाई चारा तोड़ने के भाजपाई प्रयोग को देंगे माकूल जवाब: तेजस्वी

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा है कि बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नजर है. जिन राज्यों में भाजपा कमजोर है, वह वहां बौखलाई हुई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक-एक उपद्रवी को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई की जा रही है. भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई ‘प्रयोग’ का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें