पटना. पटना हाईकोर्ट के फैसले के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को रद्द कर दिया है इसका ठीकरा बीजेपी सरकार पर फोड़ रही है और आज बीजेपी की ओर से पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर पुतला दहन किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार और बीजेपी के विधायक अरुण कुमार सिन्हा के सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस मौके पर पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा जो अति पिछड़ा और पिछड़ा का जो जन प्रतिनिधि का नगर निकाय चुनाव था और सुप्रीम कोर्ट ने जो अपना आदेश दिया था. जब मैं कानून मंत्री था, उस समय भी हम लोगों ने कहा था इनके एडवोकेट जनरल से पूछिए. जाकर एडवोकेट जनरल ने भी रोका था और और इनके आला अधिकारियों ने भी रोका था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना मत कीजिए. उन्होंने आदेश की अवमानना की और सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से मॉनिटरिंग करा कर यह आदेश दिया है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मानते तो आज इनकी हठधर्मिता के कारण जनप्रतिनिधियों का करोड़ों रुपए का नुकसान नहीं होता. सरकार का नुकसान हुआ है और इनकी मनसा सही नहीं है. यह देख रहे थे कि बीजेपी का तेजी से प्रभाव बढ़ रहा है इसलिए उन्होंने इस आदेश का अवमानना कर दिया.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के ऊपर कोर्ट की अवमानना का चार्ज लगना चाहिए. अभी जो एडवोकेट जनरल हैं उनसे पूछिए. वो बिहार सरकार का कौन सा पक्ष रख रहे थे और एडवोकेट जनरल ने मुख्यमंत्री के पक्ष को वहां रखा है तब न्यायालय ने अपना आदेश सुनाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि आयोग का गठन क्यों होगा. इसको लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कई राज्यों ने आयोग का गठन किया है.