23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी को जान मारने को मिली धमकी,पत्रकारों के फोन से एसएसपी ने बनाई दूरी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्यसभा सदस्य को पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें हत्या करने की धमकी दी गई है. वहीं, इस मामले की सूचना सुशील मोदी ने पुलिस को दी है.

पटना. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है.सुशील मोदी की ओर से इसकी पटना के एसएसपी को सूचना दी गई है. धमकी भरा पत्र पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से आया है.जिसमें हत्या करने की धमकी दी गई है.सुशील मोदी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर पूरी घटना की भी जानकारी दी है. इधर, इस मामले पर पुलिस का पक्ष जानने के लिए जब पटना के एसएसपी को फोन किया गया तो उन्होंने फोन कट कर दिया.


सुशील मोदी को मिला धमकी भरा  पत्र

सुशील मोदी को पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले से धमकी भरा पत्र मिला है जिसमें हत्या करने की धमकी दी गई है. चंपा सोम (सोमा) द्वारा स्पीड पोस्ट से प्राप्त धमकी भरे पत्र में अंग्रेजी में लिखा है कि ‘मैं आपको सूचना दे रहा हूँ कि मैं तृणमूल कांग्रेस का नेता हूँ. ममता बनर्जी भारत की अगली प्रधानमंत्री बन सकती हैं. तुम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के…( यहां अशब्द भाषा का प्रयोग किया गया है ) हो. ममता बनर्जी और नीतीश कुमार जिंदाबाद. मैं आप की हत्या कर दूँगा.

धमकी पत्र में मोबाइल नंबर का भी जिक्र

स्पीड पोस्ट से अंग्रेजी में लिखा ये पत्र को इस पते से भेजा गया है. चंपा सोम (सोमा) पोस्ट+ग्राम- रायन, जिला- पूर्वी वर्धमान पश्चिम बंगाल 713104. साथ ही इस पत्र में चंपा सोम (सोमा) ने अपना मोबाइल नंबर 7501620019 भी डाल रखा है. बता दें कि ये पत्र सुशील मोदी के राजेंद्र नगर स्थित निजी आवास के पते पर प्राप्त हुआ है.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, इस धमकी भरे पत्र मिलने के बाद सुशील मोदी ने पत्र सहित, लिफाफा पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक को भेज दिया है. इस मामले में कार्रवाई करने की अपील की है. बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लगातार बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी महागठबंधन पर निशाना साध रहे हैं. जदयू और राजद पर लगातार हमला बोल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें