Loading election data...

लालू यादव से CBI की पूछताछ पर भाजपा का तीखा सवाल, क्या आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो, कैसे ली करोड़ों की जमीन?

‍Bihar Politics: दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के आवास पर लैंड फॉर जॉब मामले में CBI की पूछताछ पर बिहार में राजनीति काफी तेज हो गयी है. मामले में विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी पर हमलावर हो गयी है. वहीं भाजपा की तरफ से भी रविशंकर प्रसाद ने राजद समेत पूरे विपक्ष से तीखा सवाल पूछ दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2023 6:29 AM

‍Bihar Politics: दिल्ली में लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के आवास पर लैंड फॉर जॉब मामले में CBI की पूछताछ पर बिहार में राजनीति काफी तेज हो गयी है. मामले में विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी पर हमलावर हो गयी है. वहीं भाजपा की तरफ से भी रविशंकर प्रसाद ने राजद समेत पूरे विपक्ष से तीखा सवाल पूछ दिया है. उन्होंने कहा कि क्या भ्रष्टाचार के आरोपियों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. क्या इसकी जांच नहीं होनी चाहिए. लालू जी को चार मामलों में सजा हुई है कि नहीं. उस वक्त भी कहा गया था कि अटल जी और बीजेपी वाले बेबुनियादी काम कर रहे हैं. इसका जवाब वो देंगे क्या?

Also Read: Land for Job Scam: मीसा भारती के घर पर CBI की दूसरे दौर की पूछताछ खत्म, लालू से सवाल-जवाब का बनाया वीडियो
चारा घोटाले पर किसने दायर की थी याचिका

पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकार प्रसाद ने विपक्ष पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मुझे रेड या पूछताछ पर कुछ नहीं कहना है. लेकिन जो तमाम पार्टियां जिस तरह से बयान दें रहीं है, उनसे मैं पूठना चाहता हूं कि लालू यादव पर चारा घोटाले के मालमे में पीआइएल किसने दायर किया था. मैं बता दूं कि ये पीआइएल सुशील मोदी और राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मिलकर दायर किया था. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वो 2017 में राजद से क्यों अलग हुए थे. इन्ही घोटालों का जवाब नहीं मिल रहा था. अब सत्ता के लिए जांच का विरोध कर रहे हैं.

क्यों करोड़ों की जमीन लाखों में ली: रविशंकर प्रसाद

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जमीन दो, नौकरी लो स्कैम से जुड़े लोगों के नाम उनके पास हैं. उनके नाम मीडिया में प्रकाशित भी हुए हैं. इसमें ज्यादातर लोग उन्ही के समाज के हैं. करीब चार करोड़ की जमीन केवल कुछ लाखों में ले ली गयी. ये सीबीआई के जांच का विषय है. मामले में चार्जशीट फाइल हुई है. उनके पास कुछ और जानकारी होगी तो पता कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version