13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना बुलाये सदन में पहुंची वाकआउट कर चुकी भाजपा, स्पीकर ने टोका, बोले- किसके बुलाने पर आये हैं सदन में

बिहार विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन आज भाजपा के सदस्य उस वक्त सदन में असहज हो गये, जब सभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी ने उनके सदन में आने पर आपत्ति दर्ज करते हुए पूछा कि आप किसके बुलाने पर सदन में आये हैं. यह रूल आफ हाउस नहीं है.

पटना. बिहार विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन आज भाजपा के सदस्य उस वक्त सदन में असहज हो गये, जब सभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी ने उनके सदन में आने पर आपत्ति दर्ज करते हुए पूछा कि आप किसके बुलाने पर सदन में आये हैं. यह रूल आफ हाउस नहीं है. दरअसल शुक्रवार को सदन शुरू होते हैं अपराध भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर भाजपा के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा की तरफ से मंत्री इसराइल मंसूरी को बर्खास्त करने की मांग की जा रही थी. भाजपा के सदस्यों ने विरोध जताते हुए बेल में पोस्टर दिखाने लगे. इसके बाद स्पीकर ने मार्शल को पोस्टर लेने का निर्देश दिया. साथ ही बेल में आ चुके भाजपा के सदस्यों को अपनी सीट पर बैठने को कहा. सभा अध्यक्ष के निर्देश के बावजूद भाजपा के विधायक हंगामा करते रहे. जब सभा अध्यक्ष ने उनकी नहीं सुनी तो सभी भाजपा सदस्य सदन से वॉकआउट कर गये.

स्पीकर की आपत्ति के बाद सदन से बाहर गये भाजपा सदस्य

भाजपा सदस्यों के वाकआउट करने के बाद भी सदन चलता रहा. सदन की ओर से भाजपा के सदस्यों को बुलाने की कोई पहल नहीं हुई. इस बीच वाकआउट कर चुके भाजपा के विधायक एक एक कर सदन में लौटकर अपनी अपनी जगह बैठने लगे. भाजपा विधायकों को सदन में आया हुआ देख स्पीकर ने कहा कि आपलोग बिना बुलाए क्यों आये. यह सदन के नियमों के विरुद्ध है. स्पीकर के इस तरह टोकने के बाद भाजपा सदस्यों को सदन की परंपरा याद आयी और वो सदन के अंदर कुछ देर के लिए असहज हो गये. कुछ सदस्यों ने स्पीकर के टोकने का विरोध करना शुरू कर दिया. कुछ विधायक विधायक बेल में पहुंच गये और वहीं बैठकर विरोध जताने लगे. हालांकि, स्पीकर की चेतावनी के बाद सभी भाजपा विधायक सदन से बाहर चले गये.

हंगामेदार रहा आज का बजट सत्र

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को भी हंगामा जारी है. दोपहर बाद भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है. भाजपा ने मंत्री इसराइल मंसूरी की बर्खास्तगी की मांग की. भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने इस पर सरकार से जवाब मांगा है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री इसराइल मंसूरी का नाम हत्या में आया है. पीड़ित परिवार से सीएम ने सारे कागजात लिये. मृतक की मां थाना पर बैठी है. अब दामाद को भी मारने की धमकी मिल रही है. स्पीकर की ओर से आपत्ति दर्ज होने के बाद सदन से वॉक आउट कर चुके भाजपा विधायकों ने पोर्टिको में आकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें