प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बोली भाजपा, राम के बाद अब माता सीता की धरती पर बनेगी सुशासन की सरकार
श्रीराम की नगरी उत्तर प्रदेश में सुशासन स्थापित हो चुका है.अब माता सीता की नगरी सीतामढ़ी में भी सुशासन की सरकार बनेगी.
श्रीराम की नगरी उत्तर प्रदेश में सुशासन स्थापित हो चुका है.अब माता सीता की नगरी सीतामढ़ी में भी सुशासन की सरकार बनेगी. इसका शंखनाद हो चुका है. यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को दरभंगा के लहेरियासराय स्थित प्रेक्षागृह में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के आखिरी दिन बोल रहे थे. रविवार को उन्होंने यूपी के हालात की चर्चा करते हुए कहा कि वहां भी जंगलराज था. अपराधियों का बोलबाला था. लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते थे. कोई भी उद्योगपति निवेश करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था. जबसे वहां भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनी है, पूरा परिदृश्य बदल गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि एवं सबकी नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर सम्यक विकास ने हमें दस सीट से 73 एमपी तक पहुंचा दिया. हमारे खिलाफ सारे दल एक गठबंधन में आ गये, लेकिन जनता ने सबको सबक सिखाते हुए पुन: इतिहास रचकर कमल खिला दिया. बिहार की स्थिति उत्तर प्रदेश से अधिक भिन्न नहीं है. विशेषकर जबसे पुन: नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ गये हैं, जंगलराज पुन: कायम हो गया है. लोग डरसे आना नहीं चाहते. यह सरकार विकास को रोक रही है.
केंद्र के खजाने से पूरे बिहार सहित दरभंगा के लिए जो राशि भेजी जाती है, उसमें व्यवधान डाल रही है. किसानों की मांग जायज होने के बावजूद उनपर लाठी चार्ज किया जाता है. शराब बंदी कानून कागज पर तो बना दिया गया, लेकिन इसे लागू करने के लिए जरूरी पहल नहीं किये गये. आज बिहार के हालात फिर से चिंताजनक हो गये हैं. बिहार की औद्योगिक उन्नति के प्रति प्रदेश सरकार की गैर संवेदनशीलता को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि हमलोगों ने यूपी में दस लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा था, लेकिन आज बीस लाख करोड़ निवेश का प्रस्ताव आ चुका है. यह सुशासन की वजह से हुआ है.
बिहार में अब भाजपा के नेतृत्व में सुशासन की सरकार बनेगी तो निश्चित रूप से गुजरात के तर्ज पर मोदी मॉडल के साथ यहां भी विकास होगा. इसका प्रमाण लोकसभा चुनाव से ही मिलेगा. अबकी बार चार सौ पार का संकल्प लिया है, जिसे साकार करेंगे. हालांकि तीन उपचुनावों में से दो में कमल खिलाकर यहां की जनता ने इसके स्पष्ट संकेत पहले ही दे दिये हैं.
दो दिवसीय बैठक की सुव्यवस्थित एवं भव्य आयोजन के लिए स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ ही प्रदेश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर गंभीर विचार मंथन हुआ है. हम विश्वास दिलाते हैं कि जनता ने जो विश्वास दिखाया है, उसपर हम खरे उतरेंगे. लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए अगले 350 दिन हम काम करेंगे. उसके आगे 365 दिन विधानसभा चुनाव के लिए लगायेंगे.