BJP ने लालू परिवार के साथ टार्चर की कहानी को बताया झूठा, कहा – सहानुभूति के लिए झूठा प्रचार कर रही राजद

सुशील मोदी ने पूछताछ के दौरान टार्चर की फर्जी कहानी को खारिज करते हुए नीतीश कुमार और ललन सिंह को यह घोषणा करने की चुनौती दी कि अपराध चाहे कितना भी गंभीर हो, बिहार में अभियुक्तों के घर में गर्भवती महिला और बच्चों के रहते कोई पूछताछ नहीं होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2023 9:27 PM

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जमीन दो और नौकरी लो की नीति से अरबों रुपये की अवैध संपत्ति बनाने के मामले में जांच का सामना कर रहा लालू परिवार सहानुभूति पाने के लिए गर्भवती बहू और बच्चों को टार्चर किये जाने का झूठा प्रचार कर रहा है. तेजस्वी यादव की गर्भवती पत्नी राजश्री यादव और लालू प्रसाद के नाती-नातिन जब किसी मामले में आरोपित ही नहीं हैं और उनसे कोई पूछताछ भी नहीं हुई, तब टार्चर कहां हुुआ? राजद झूठा प्रचार करने पर उतर आया है. उन्होंने तेजस्वी यादव के जल्द पिता बनने के समाचार के लिए उन्हें बधाई भी दी.

टार्चर की कहानी को बताया झूठा

राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने पूछताछ के दौरान टार्चर की फर्जी कहानी को खारिज करते हुए नीतीश कुमार और ललन सिंह को यह घोषणा करने की चुनौती दी कि अपराध चाहे कितना भी गंभीर हो, बिहार में अभियुक्तों के घर में गर्भवती महिला और बच्चों के रहते कोई पूछताछ नहीं होगी.

600 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति के कागजात हुए बरामद

भाजपा नेता ने कहा कि कल के छापे में लालू प्रसाद के परिवारजनों के घर से डेढ़ किलो सोने के गहने और आधा किलो सोने का बिस्कुट, एक करोड़ रुपये नकद और 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध संपत्ति के कागजात भी बरामद हुए, जबकि ललन सिंह दावा करते हैं कि छापे में कुछ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि वे दिल्ली की फ्रेंड्स काॅलोनी स्थित 200 करोड़ के चार मंजिला मकान के मालिक कैसे बने? क्या इस संबंध में पूछताछ करना टार्चर करना है?

Also Read: तेजस्वी यादव के घर छापेमारी पर भड़की रोहिणी आचार्य, बोली- कुछ तो शर्म करो, घर में एक गर्भवती बहु है

Next Article

Exit mobile version