Loading election data...

सारण में जहरीली शराब से हुई मौत मामले को लेकर BJP ने CM को खजुरबानी कांड की याद दिलायी, जुबानी जंग जारी

बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि गोपालगंज के खजुरबानी में हुए जहरीली शराब कांड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया था. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2022 4:23 AM

पटना: बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जहरीली शराब से हुई मौत मामले में मुख्यमंत्री को संवेदनशील होने की जरूरत है. गोपालगंज के खजुरबानी में हुए जहरीली शराब कांड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया था. अब कह रहे हैं कि मुआवजा नहीं देंगे.

‘अपनी ही बात से पलट रहें हैं सीएम’

सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम अपनी ही बात से पलट रहे हैं. सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मरे लोगों के परिजनों को बिहार की पुलिस डरा रही है. उनको कहा जा रहा है कि ठंड से मौत होने की बात पर ही मुआवजा देंगे. शराब की बात करेंगे तो आप पर भी प्राथमिकी होगी. इस पूरी घटना की जांच हाइकोर्ट के सिटिंग जज से करायी जानी चाहिए.

‘मुख्यमंत्री की भाषा बिलकुल बदल गयी है’

श्री चौधरी ने कहा कि राजद से गठबंधन के बाद मुख्यमंत्री की भाषा बिलकुल बदल गयी है. लेकिन बिहार किसी की जिद पर नहीं रूल ऑफ लॉ पर चलेगा. गैर कानूनी होने के बावजूद जब नाव दुर्घटना और सड़क दुर्घटना के मृतकों को मुआवजा मिल सकता है तो शराब से मरने वालों को क्यों नहीं ? बिहार के लोगों के साथ इतनी संवेदनहीनता दिखाना ठीक नहीं है. 2024-25 में बिहार की जनता इसका स्पष्ट जवाब देगी.

Next Article

Exit mobile version