BJP के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा- बिहार में रबड़ स्टैंप की सरकार, पुलिस की सह पर हो रही है हत्या

BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल गुरुवार को पटना में कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पर तीखा हमला किया. उन्होंने महागठबंधन की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 4:36 PM

BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने महागठबंधन की सरकरा पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने नीतीश कुमार को लालू यादव का रबड़ स्टैंप बताया. संजय जायसवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद का जो आदेश मिलता है, सीएम काम वो करते हैं. उन्होंने बिहार में बड़ रहे अपराध पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में वांरटी को मंत्री बनाया जाता है. राज्य सरकार के 75 प्रतिशत मंत्री दागी है. ऐसे में सरकार से जन कल्याण की अपेक्षा करना संभव नहीं है.

सीआईडी कर रही है ईडी और सीबीआई की जासूसी

संजय जायसवाल ने कहा कि राज्य की सीआईडी अपराध की जांच से मुक्त है. वो सीबीआई और ईडी की जासूसी कर रही है कि वो किस मामले की जांच कर रहे हैं. कब कहां रेड होगी. उन्होंने सीधे रुप से हमला करते हुए कहा कि राजद ने नीतीश कुमार को चने के झाड़ पर चढ़ा पर रखा है. उन्हें सपना दिखाया जा रहा है कि पीएम बनाया जाएगा. केसीआर के बिहार दौरे पर पूछे सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राजद जो सपना सीएम को दिखा रही है उसके लिए ही दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री को बिहार बुलाया जा रहा है.

राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हो रही हत्या

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि समस्तीपुर के खानपुर सिरोंपट्टी गांव में बीते 24 अगस्त को हुए स्वर्ण व्यवसायी सह बीजेपी नेता रघुनाथ स्वर्णकार की हत्या में वहां की स्थानीय पुलिस भी शामिल थी. इस मामले में एक थानादार को लाइन हाजिस किया गया था. मगर उसे थाने में रखा गया है. ताकि वो केस की जांच को प्रभावित कर सके. उन्होंन आरोप लगाया कि ये हत्या मौका देखकर सरकार परिवर्तन के बाद की गयी है. जब तक रघुनाथ स्वर्णकार की हत्यारों पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक वो भाजपा आंदोलन करेगी. उन्होंने बताया कि भाजपा नेता ने पूर्व में एक शराब माफिया के खिलाफ शिकायत की थी. इसका बदला लेने के लिए उनकी हत्या की गयी है.

Next Article

Exit mobile version