Loading election data...

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने फिर महागठबंधन को बनाया निशाना, कहा- सरकार बनी तो लागू होगा यूपी मॉडल

बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद अगर भाजपा की सरकार बनती है तो इसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद किसी तरह से सरकार अपना काम करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2023 9:46 AM
an image

बिहार में विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा ने अपनी बड़ी जीत का दावा किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बननी तय है. कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करें. पीएम मोदी की नीतियों व योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि बिहार में जब भाजपा की सरकार बनेगी हम यूपी मॉडल पर राज्य का विकास करेंगे. सब का विकास ही हमारा मूल मंत्र है.

पीएम की वैकेंसी नहीं: चौधरी

सम्राट चौधरी ने सोमेश्वरनाथ महादेव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. उनका सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है. उन्होंने मोदी सरकार के नौ वर्षों की उपलब्धि, जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की जानकारी दी. कहा कि 2025 में बिहार की सत्ता भाजपा के हाथों में होगी. उसके बाद उत्तर प्रदेश की तर्ज पर यहां भी विकास होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2024 में राधामोहन सिंह को जीताकर केंद्र में मोदी सरकार को मजबूत करने का आह्वान किया.

Also Read: Bihar Politics: जीतनराम मांझी आज महागठबंधन से समर्थन ले सकते हैं वापस, राज्यपाल से मिलने का मांगा समय
विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा: राधा मोहन

राज्यसभा सांसद सह भाजपा नेता आरसीपी सिंह ने विपक्षी एकता की मुहिम पर कहा कि पीएम विदेश जाते हैं, तो दूसरे देश के प्रधानमंत्री उनका ऑटोग्राफ लेते हैं. यह गर्व की बात है. विपक्षी कोलकाता व ओडिशा का चक्कर लगा रहे हैं. सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. पीएम मोदी ने जब 2014 में देश की कमान संभाली तब से भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है. पूरा विश्व पीएम मोदी को अपना आदर्श मान रहा है. केंद्र सरकार ने नौ वर्षों में चहुंमुखी विकास किया. इसमें जिले के छह लाख एक हजार 62 गरीब महिलाअरें को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला. लाखों महिलाओं के लिए इज्जत घर बनवाने के साथ पांच लाख छह हजार किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ भी मिला.

Exit mobile version