नीतीश कुमार पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का तीखा हमला, हिंसा मामले में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
बिहार के सासाराम में फैली हिंसा (Sasaram Violence) से पूरे राज्य में तनाव की स्थिति है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का दौरा हिंसा के कारण रद्द करना पड़ा है. इसे लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर सीधा हमला कर दिया है.
बिहार के सासाराम में फैली हिंसा (Sasaram Violence) से पूरे राज्य में तनाव की स्थिति है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का दौरा हिंसा के कारण रद्द करना पड़ा है. इसे लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर सीधा हमला कर दिया है. उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि बिहार में लॉ एंड ऑडर की ये स्थिति है. सासाराम में जो स्थिति बनी है उसे देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली को रद्द करना पड़ा है. हिंसा के बीच रैली करना संभव नहीं था. धारा 144 लगाया गया है.
सुरक्षा नहीं मुहैया करवा पा रही है सरकार
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य सरकार अब सुरक्षा तक मुहैला करवा पाने की स्थिति में नहीं है. उन्होंने कहा कि सासाराम में हमारे आराध्य सम्राट अशोक की जयंती मनाने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कार्यक्रम को रद्द किया जा रहा है. हालांकि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम पटना आएंगे. उनका नवादा में जो कार्यक्रम होना था वो होगा. केवल सासाराम का कार्यक्रम रद्द किया गया है.
Also Read: अमित शाह की रैली रद्द होने पर CM नीतीश कुमार की दो टूक,हर मंत्री को देते हैं सुरक्षा, नहीं आ रहे तो कोई और बात
शाम तीन बजे राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
बिहार में लॉ एंड ऑडर की स्थिति और सासाराम-नालंदा में जारी हिंसा को लेकर बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल आज शाम तीन बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर ज्ञापन सौपा. इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया. हालांकि, मामले में नीतीश कुमार ने साफ कह दिया है कि किसी मंत्री के आने पर पूरी सुरक्षा दी जाती है. हमलोग हमेशा इस बात का ख्याल रखते हैं. अमित शाह अगर सासाराम नहीं आ रहे हैं तो कोई और बात होगी.