Tejashwi Yadav पर BJP ने साधा निशाना, कहा- ‘घर में भ्रष्टाचार पालेंगे तो उनका विवाह CBI-ED से ही होगा’
बीजेपी (BJP) ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में आरजेडी (RJD) नेताओं के घर पर छापेमारी की गई थी. संबित पात्रा ने लालू यादव (Lalu Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि घर में भ्रष्टाचार पालेंगे तो उनका विवाह CBI और ED से ही होगा.
Tejashwi Yadav : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से सियासी बयानबाजी जारी है. बीजेपी लगातार सराकर पर हमला कर रही है. वहीं, राजद-जदयू भी पलटवार करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. इन सब के बीच बिहार में विधानसभा सत्र के प्रथम दिन 24 अगस्त को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी ने राजद व लालू यादव के करीबी नेताओं के घर पर छापेमारी की. इसी मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में जांच टीम ने छापेमारी की है. इसमें व्याकुल होने की कोई बात नहीं है. जांच होने दें.
राजद नेताओं के घर पर हुई थी छापेमारी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि नौकरी के बदले जमीन मामले में आरजेडी नेताओं के घर पर छापेमारी की गई थी. संबित पात्रा ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि घर में भ्रष्टाचार पालेंगे तो उनका विवाह CBI और ED से ही होगा. बीजेपी नेता ने आगे कहा कि अगर भ्रष्टाचार नहीं पालते हैं तो सीबीआई और ईडी राजद नेताओं के घर क्या करने के लिए जाती. संबित पात्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू परिवार की राजनीति कैसी थी, यह सब जानते हैं.
‘CBI का गलत इस्तेमाल कर रही बीजेपी’
वहीं, सीबीआई छापेमारी को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि केवल राजद नेताओं के घर छापेमारी की जा रही है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि कई आरजेडी नेताओं के यहां छापेमारी की गई और मेरा नाम भी घसीटा जा रहा है. उन्होंने कहा बिना किसी आधार के गुरुग्राम में स्थित एक मॉल पर सीबीआई ने छापा मारा, वह मॉल उनका है ही नहीं. उन्होंने कहा कि केवल राजनैतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए बीजेपी सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है. तेजस्वी ने मीडिया को भी इसकी पड़ताल करने की नसीहत दी.