प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर सवाल उठाने से भाजपा बिफरी, बोले सुशील मोदी- गरीबी का मजाक उड़ा रहा विपक्ष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर सवाल उठाये जाने से बिहार भाजपा हमलावर तेवर में है. पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की जाति के बारे में बिहार सरकार और सत्तारुढ़ दल जदयू के लोग जो भ्रम फैला रहे हैं. उनका भ्रम पूरी तरह से निराधार है, तथ्यहीन है.

By Ashish Jha | October 15, 2023 7:37 PM
an image

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर सवाल उठाये जाने से बिहार भाजपा हमलावर तेवर में है. पार्टी के शीर्ष नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की जाति के बारे में बिहार सरकार और सत्तारुढ़ दल जदयू के लोग जो भ्रम फैला रहे हैं. उनका भ्रम पूरी तरह से निराधार है, तथ्यहीन है.

पीएम मोदी की जाति और गरीबी का मजाक उड़ा रहा विपक्ष : सुशील मोदी

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुद्दा-विहीन विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछड़ी जाति और उनके माता-पिता की गरीबी का मजाक उड़ा रहा है. उनमें सरकार के कल्याणकारी फैसलों पर बात करने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग नौ साल बाद प्रधानमंत्री मोदी की जाति पूछ रहे हैं, उन्होंने कभी राहुल गांधी की जाति क्यों नहीं पूछी? कांग्रेस ने पिछड़े समाज के चरण सिंह को प्रधानमंत्री के रूप में संसद का मुंह नहीं देखने दिया और एचडी देवगौड़ा की सरकार मात्र 11 महीने में गिरा दी. अब कांग्रेस की गोद में बैठे जदयू-राजद जैसे क्षेत्रीय दल भी पिछड़े वर्ग से आने वाले नरेंद्र मोदी को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.

जाति के नाम पर समाज को बांटना जदयू का चरित्र : विजय सिन्हा

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि देश के संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति पर जाति के नाम पर टिप्पणी कर जदयू ने अपना वीभत्स चेहरा उजागर कर दिया है. मुख्यमंत्री ने यह सिद्ध कर दिया है कि वे जातिवादी सोच और सिद्धांत को ही मानते हैं. इनके दल ने इनके मुखौटा को उजागर कर दिया है. श्री सिन्हा ने कहा कि जदयू के द्वारा ललन सिंह और नीरज कुमार से प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करायी जा रही है, जो एक ही समाज से आते हैं. मुख्यमंत्री इनका उपयोग प्रधानमंत्री को अपमानित कराने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाज में जाति के नाम पर लोगों को विभाजित कर राज करने का इनका खेल से अगड़ा, पिछड़ा, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय परिचित हो चुका है. इनके बहकावे में अब लोग नहीं आयेंगे.

Also Read: पटना संग्रहालय में बना अनोखा ऑडियो-वीडियो सेक्शन, आचार्य चाणक्य से पूछिए सवाल, बतायेंगे बिहार का इतिहास

पीएम मोदी की जाति का मामला उठा कर तेली समाज को अपमानित किया जा रहा : मनोज शर्मा

बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कहा कि जदयू नेताओं ने सही तरीके से इस मामले में शोध नहीं किया है. उनके नेता हिंदू धर्म के सभी जातियों में भ्रम की स्थिति पैदा करके, इसे आपस में तोड़ना चाहते हैं. अब इंडिया गठबंधन के पास गंभीर और तथ्यात्मक मुद्दा नहीं है तो, ऐसे मुद्दे पर लोगों के बीच में भ्रम पैदा कर रहे हैं, जिसका कोई आधार है ही नही है. 1999 में जब मोध घांची, तेली जाति को केंद्रीय सूची में शामिल किया गया था तब, नरेंद्र मोदी किसी भी संवैधानिक पद पर आसीन नहीं थे.

पीएम की लोकप्रियता से विपक्ष से मानसिक संतुलन खोया : डॉ भीम सिंह

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ भीम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की जाति को लेकर प्रश्न खड़ा करना जदयू की मानसिक दिवालियेपन का परिचायक और घनघोर निंदनीय है. इतने उच्च पद पर आसीन व्यक्ति के बारे मे ऐसी ओछी बातें कर जेडीयू ने अपने ही ओछेपन का परिचय दिया है. पीएम मोदी की लोकप्रियता से सारे विपक्षी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और नीमबेहोशी की हालत में अनाप शनाप बकने लगे हैं. जदयू उन दलों मे सबसे आगे है.

Exit mobile version