भगवान बने लालू यादव के पोस्टर पर BJP ने कसा तंज, कहा- ‘खुद को ईश्वर घोषित करने वालों का अंत निश्चित’

‍Bihar Politics: विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर द्वारा लिखी पंक्तियों को दोहराते हुए कहा कि 'जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है'. उन्होंने कहा कि ऐसी आततायी शक्तियों का अंत निश्चित है, जो खुद को भगवान घोषित करे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 6:54 PM

‍Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना में राजद कार्यालय के बाहर एक बड़ा सा पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में राजद प्रमुख लालू यादव भगवान विष्णु के विराट स्वरूप में नजर आ रहे हैं. राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाए गए इस पोस्टर के बाद बिहार में नया सियासी बखेड़ा शुरू हो गया है. आरजेडी के इस पोस्टर पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है.

‘जब नाश मनुष्य पर छाता है …’

राजद के इस पोस्टर पर तंज कसते हुए बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर द्वारा लिखी पंक्तियों को दोहराते हुए कहा कि ‘जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है’. विजय सिन्हा ने कहा कि ऐसी आततायी शक्तियों का अंत निश्चित है, जो खुद को भगवान घोषित करे. दुनिया की कोई शक्ति ऐसे लोगों के अंत को नहीं रोक सकती है.

‘पोस्टर में दिख रहा लालू यादव का अहंकर’

विजय सिन्हा ने कहा कि जो खुद को भगवान कृष्ण, विष्णु और अर्जुन की भूमिका में पेश करे. ऐसी शक्तियों का अंत एक न एक दिन निश्चित तय है. उन्होंने कहा कि यह राजद का अहंकार, स्वार्थ और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा की पहचान है. इन आततायी शक्तियों का नाश कृष्ण रूपी जनता और अर्जुन रूपी नौजवान करेंगे.

विराट स्वरूप में नजर आए लालू यादव

दरअसल, नवरात्रि के इस पावन मौके पर बिहार में पोस्टर विवाद तब उत्पन्न हुई, जब एक राजद कार्यकर्ता ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर एक बड़ा सा पोस्टर लगा दिया. इस पोस्टर में लालू यादव भगवान विष्णु के विराट स्वरूप में नजर आ रहे हैं. तेजस्वी यादव भगवान कृष्ण के रूप में नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि राजद की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अर्जुन के रूप में नजर आ रहे हैं. जिसके अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version