Bihar politics: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के दिन आयोजित सरकारी कार्यक्रम में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के द्वारा दिये गये भाषण पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजद के सभी नेता स्वार्थ वश मुख्यमंत्री को मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाने में लगे हुए हैं. बता दें कि बीते दिनों शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बयान दिया था कि ‘बिहार 2024 में देश को चक्रवर्ती सम्राट देगा’. जिसको लेकर बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से लगातार वार-पलटवार किया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजद के लोग कहा करते थे कि ‘ कोई ऐसा सगा नहीं नीतीश कुमार ने ठगा नहीं’ पर अब बात उलट गई है अब राजद के लोग ही नीतीश कुमार को ठगने में लग गए है और चक्रवर्ती सम्राट का झांसा देते हुए उनको भरमाने में लगे हुए हैं.
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि सपना देखने वाले और दिखाने वाले दोनों क्षेत्रीय दल है और इनका प्रभाव क्षेत्र भी एक राज्य तक ही सीमित है. अपनी हैसियत से यह सभी वाकिफ हैं और इन्हें भली-भांति पता है कि देश ने 2024 में भी नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है. महागठबंधन की सरकार बिहार में सभी मोर्चों पर विफल हो रही है और हत्या, लूट, अपराध सुरसा के मुंह की तरह फैल रहे हैं. जब यह बिहार नहीं संभाल पा रहे हैं तो देश इनसे कहां संभलने वाला है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजद सोची समझी राजनीति के तहत मुख्यमंत्री के भ्रम को हवा दे रहा हैं और मुख्यमंत्री महोदय भ्रम में जी रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि विपक्ष के राष्ट्रीय दल कांग्रेस इनका कोई नोटिस नहीं ले रहा है अन्य क्षेत्रीय दल भी नीतीश कुमार को नेता मानने के लिए तैयार नहीं है और सब की राह अलग है. फिर भी राष्ट्रीय जनता दल मुख्यमंत्री जी को झूठे सपने दिखा रहे हैं. ये बिहार की जनता को लालटेन युग में फिर पहुंचाने में लग गए हैं.