Delhi Exit Poll: दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में जहां अरविंद केजरीवाल को जोरदार झटका लगा है. वहीं, बिहार एनडीए के नेता इन आंकड़ों से खुश है. उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली के लोग आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से नाराज थे और सत्ता परिवर्तन चाहते थे. ऐसे में आइए जानते हैं बिहार एनडीए के नेताओं ने एग्जिट पोल पर क्या कहा है?
![Delhi Exit Poll: दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार, एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बिहार Nda के नेताओं ने जताई खुशी 1 Untitled Design 2025 02 06T143420.736](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-2025-02-06T143420.736-1024x683.jpg)
8 फरवरी को दिल्ली में बनेगी BJP सरकार: उपेंद्र कुशवाहा
मोदी सरकार में मंत्री रहे और फिलहाल राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देके हुए कहा कि एग्जिट पोल में जो आंकड़ा दिखाया जा रहा है, वह बिल्कुल सच के करीब है. जमीनी सच्चाई ये है कि केजरीवाल के खिलाफ लोगों में नाराजगी है. दिल्ली में लोग उनसे नाराज हैं और कई मुद्दे ऐसे भी थे, जिस पर केजरीवाल लोगों को समझा नहीं पाए. इसी के अनुकूल ही एग्जिट पोल भी है. मुझे लगता है कि रिजल्ट आम आदमी पार्टी के खिलाफ ही आएगा. 8 फरवरी के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.
![Delhi Exit Poll: दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार, एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बिहार Nda के नेताओं ने जताई खुशी 2 संजय झा](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-2025-02-06T143306.241-1024x683.jpg)
दिल्ली वाले चाहते हैं डबल इंजन सरकार: संजय झा
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल के रुझान पर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि उन्हें ग्राउंड रिपोर्ट से ऐसा ही आकलन मिल रहा है. दिल्ली में लोगों की बुनियादी सुविधाओं की कमी, जैसे पानी की समस्या और खराब सड़कें, इस बार चुनावी मुद्दे बने हैं. उनका कहना है कि लोग बदलाव के मूड में हैं और दिल्ली में भी बिहार जैसी डबल इंजन सरकार चाहते हैं.
![Delhi Exit Poll: दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार, एग्जिट पोल के आंकड़ों पर बिहार Nda के नेताओं ने जताई खुशी 3 Untitled Design 2025 02 06T143239.200](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-2025-02-06T143239.200-1024x683.jpg)
डबल इंजन सरकार से ही विकास होता है: चिराग
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल पर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि दिल्ली की जनता ने डबल इंजन की सरकार चुनने का मन अब बना लिया है. दिल्ली की जनता जान गई है कि प्रधानमंत्री की सोच वाली सरकार ही दिल्ली का विकास कर सकती है. हमने देखा है की डबल इंजन सरकार के होने से कितना विकास होता है अब दिल्ली की जनता को बहाने वाली सरकार नहीं चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Delhi Exit Polls: एग्जिट पोल में आप हुई साफ! दिल्ली के लोगों पर चला मोदी का मैजिक