24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी ठाकुर जयंती: बीजेपी के कार्यक्रम में पहुंचे JDU कार्यकर्ता, जानें फिर क्यों बुलाना पड़ा ट्रक

मिलर ग्राउंड पर बीजेपी की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर का शताब्दी समारोह मनाने वाली थी. लेकिन यहा पर भी जेडीयू के कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं.

कर्पूरी ठाकुर के शताब्दी समारोह को लेकर राजधानी पटना में बुधवार को कई जगहों पर कार्यक्रम हो रहे हैं. जेडीयू की ओर से वेटनरी ग्राउंड में तो आरजेडी की ओर से एसके मेमोरियल हॉल में इसका आयोजन किया गया है. बीजेपी की ओर से पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में यह कार्यक्रम होना था. लेकिन यहां पर कुछ अलग ही तस्वीर दिखा. मिलर ग्राउंड जहां पर बीजेपी की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर का शताब्दी समारोह होना था वहां पर जेडीयू के कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं.

Also Read: Karpoori Thakur Jayanti: ऐसे थे कर्पूरी ठाकुर, सख्त प्रशासक और बेमिसाल राजनेता..

जदयू कार्यकर्ताओं के मिलर हाईस्कूल ग्राउंड में रहने के कारण बीजेपी ने सड़क पर ही कार्यक्रम करने का मूड बना लिया है. दरअसल बीजेपी की ओर से मिलर ग्राउंड को आज यनि 24 जनवरी के लिये बुक कराया गया था. जबकि जदयू की ओर से कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में बाहर से आने वाले अपने कार्यकर्ताओं के ठहरने के लिए एक दिन पहले के लिए यह मैदान बुक कराया गया था.जो कि अभी तक खाली नहीं हुआ है.

Also Read: VIDEO: कर्पूरी ठाकुर बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर भी झोपड़ी के ही रहे मालिक, जानिए सादगी के बारे में..

इससे नाराज बीजेपी ने अपना कार्यक्रम को वीरचंद पटेल पथ पर करने का मन बना लिया है. इसको लेकर बीजेपी ने ट्रक भी मंगवा लिया है. ट्रक पर ही एक चलता फिरता मंच भी तैयार किया गया है. जदयू के द्वारा मिलर स्कूल ग्राउंड खाली नहीं किए जाने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दे रही है और बिहार में जदयू और उसकी सरकार कर्पूरी ठाकुर के नाम पर मैदान का कब्जा करने में जुटी है.

बताते चलें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रसिद्ध समाजवादी नेता दिवंगत कर्पूरी ठाकुर को उनकी जयंती से ठीक एक दिन पहले देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘‘भारत रत्न’’ के लिए मनोनीत किया गया. कर्पूरी ठाकुर बिहार की राजनीति विरासत और विचारधारा पर सभी पार्टियां दावा करती रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें