Patna: लाठी-डंडा लेकर कांग्रेस दफ्तर पहुंचे BJP कार्यकर्ता तो सामने आ गए कांग्रेसी, पुलिस ने संभाला मोर्चा
Patna: पटना में मौजूद कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम गुरुवार शाम को जंग का मैदान बन गया. दरअसल, अपने-अपने नेता के समर्थन में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक-दूसरे का सामने आ गए.
Patna: राजधानी पटना में मौजूद कांग्रेस दफ्तर सदाकत आश्रम गुरुवार शाम को जंग का मैदान बन गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आज सुबह जो घटना संसद भवन में घटी उसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसी बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता भी आमने-सामने आ गए. दोनों पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हाथों में लाठी डंडे भी थे. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक-दूसरे को ललकारने लगे, जिसके बाद दोनों के बीच लाठी चली. हिंसा को रोकने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे बीजेपी कार्यकर्ता
कांग्रेस दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि संसद में आज गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने BJP सांसद के साथ धक्का मुक्की की. इसी के विरोध में वह सदाकत आश्रम के बाहर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान वहां पर कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी जुट गए. उनके हाथों में लाठी डंडे थे. इस दौरान वह अमित शाह के अंबेडकर पर कि गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेसी नारेबाजी करने लगे. उसके बाद माहौल गर्म हो गया और बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
शहर के बीचो बीच इस तरह की घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची. हिंसा को रोकने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. पटना पुलिस ने कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं को काफी मशक्कत के बाद कंट्रोल में किया. इस दौरान दीघा-गांधी मैदान मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. सदाकत आश्रम के पास वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav ने बाबा साहब को बताया भगवान, गृहमंत्री अमित शाह पर दिया विवादित बयान