भाजपा नेता संबित पात्रा बोले – आपातकाल के खिलाफ आंदोलन के शंखनाद की भूमि रही है बिहार

‍BJP patna News : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने रविवार को कहा कि मेरे लिए सौभाग्य का विषय है आपातकाल के खिलाफ आंदोलन के शंखनाद की भूमि रही है बिहार, और मुझे आज ही बिहार आने का मौका मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2022 4:14 PM

पटना. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने रविवार को कहा कि मेरे लिए सौभाग्य का विषय है आपातकाल के खिलाफ आंदोलन के शंखनाद की भूमि रही है बिहार, और मुझे आज ही बिहार आने का मौका मिला है. आपातकाल के दौरान देश के आम लोगों को अनेकों यातनाएं झेलनी पड़ी. बिहार से ही आपातकाल के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ तथा तत्कालीन कांग्रेस की सरकार को जाना पड़ा था.

बिहार से ही लोकतंत्र का हुआ था शखंनाद

भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने आज मन की बात में कहा कि किस प्रकार से हम सबों के माता-पिता ने आपातकाल के संघर्ष के बाद लोकतंत्र को फिर से स्थापित किया. यह बिहार की भूमि की पावन मिट्टी है, लोकतंत्र का शंखनाद यहीं से हुआ था. लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति का नारा देकर सत्तामद में चूर सरकार को उखार फेकने का शंखनाद किया था. देश के छात्र नौजवानों ने भ्रष्ट एवं निरकुश सरकार को सत्ता की कुर्सी से उखाड़ फेका. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मन की बात में खासकर देश के पुराने धरोहरों को बचाने तथा कुआं तालाब एवं नदियों के संरक्षण की बात की. जल संचय करने पर जोर देते हुए कहा कि नदियों, समुद्र की साफ-सफाई आवश्यक है. उन्होंने इस कार्य में लगे हुए देश के लोगों से आमलोगों को प्रेरणा लेते हुए अपने आस-पास के ऐसे लोगों के बारे में जानकारी देने को कहा.

आपातकाल आधुनिक भारत का काला अध्याय

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि मन की बात में न केवल आपातकाल की चर्चा की बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्टार्ट अप की चर्चा भी की. आपातकाल आधुनिक भारत का काला अध्याय था।.हिन्दुस्तान में ईमरजेंसी लाकर तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने सत्ता का दुरूपयोग किया. भारत में यूनीकॉर्न के तहत साढ़े सात हजार करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर दुनिया का तीसरा देश बन गया है. अब भारत में स्कूल के बच्चे सेटेलाईट लॉन्च कर रहें है. 2047 का भारत पूरे विश्व में सर्वश्रेष्ठ होगा.

Next Article

Exit mobile version