बिहार में थम नहीं रहे ब्लैक फंगस के मामले, एक मरीज की पटना में मौत, NMCH में दो नये मरीज मिले

एनएमसीएच में ब्लैक फंगस के दो नये मरीज भर्ती किये गये हैं. अब अस्पताल में ब्लैक फंगस के सात मरीजों का इलाज चल रहा है. अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने ब्लैक फंगस के मरीजों को इलाज के दौरान दिया जानेवाला एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए विभाग को पत्र लिया है. अस्पताल में ब्लैक फंगस मरीज के लिए इएनटी विभाग में 12 बेड की व्यवस्था है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2021 11:45 AM

पटना सिटी. एनएमसीएच में ब्लैक फंगस के दो नये मरीज भर्ती किये गये हैं. अब अस्पताल में ब्लैक फंगस के सात मरीजों का इलाज चल रहा है. अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने ब्लैक फंगस के मरीजों को इलाज के दौरान दिया जानेवाला एम्फोटेरेसिन-बी इंजेक्शन उपलब्ध कराने के लिए विभाग को पत्र लिया है. अस्पताल में ब्लैक फंगस मरीज के लिए इएनटी विभाग में 12 बेड की व्यवस्था है.

एनएमसीएच में एक की मौत

पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक और मरीज नालंदा के नूर नगर निवासी 60 वर्षीय त्रिभुवन महतो की मौत हो गयी.

अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि एक वर्ष में अस्पताल में संक्रमित 671 मरीजों की मौत अब तक हो चुकी है. इस अवधि में अधिक में 40 से अधिक संदिग्ध मरीज की भी मौत हो चुकी है.

पटना एम्स में कोई मौत नहीं

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में शुक्रवार को एक भी मरीज की मौत को रोना से नहीं हुई. इसके अलावा एक मरीज को एडमिट कर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है जिसकी रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव पायी गयी थी. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने इसकी पुष्टी की.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version