ब्लैक लिस्टेड एजेंसी भर रही हैं बिहार पंचायत में चुनाव में सामग्री सप्लाई के लिए टेंडर, होगी कार्रवाई

पंचायत चुनाव में सामग्री की आपूर्ति के लिए ब्लैक लिस्टेड एजेंसियों ने भी टेंडर भर दिया है. ऐसा एक मामला पटना जिले में सामने आया है. पटना जिले में चयनित होने वाली एजेंसियों में एक एजेंसी कागजातों की जांच के बाद ब्लैक लिस्टेड पायी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 12:40 PM

पटना. पंचायत चुनाव में सामग्री की आपूर्ति के लिए ब्लैक लिस्टेड एजेंसियों ने भी टेंडर भर दिया है. ऐसा एक मामला पटना जिले में सामने आया है. पटना जिले में चयनित होने वाली एजेंसियों में एक एजेंसी कागजातों की जांच के बाद ब्लैक लिस्टेड पायी गयी है. एक मामला सामने आने के बाद अब दूसरी एजेंसियों के दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं. पता लगाया जा रहा है कि वह ब्लैक लिस्टेड तो नहीं हैं.

जानकारी के अनुसार बिहार पंचायत चुनाव में सामग्री सप्लाई के लिए टेंडर के बाद एजेंसियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए कई एजेंसियों ने आवेदन कर रखा है. 17 अगस्त को एजेंसियों का चयन किया जाना है.

बताया जाता है कि पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी की ओर से एजेंसियों का चयन करने के लिए निविदा निकाली गयी थी. दो बार निविदा को तकनीकी गड़बड़ी के चलते निरस्त करना पड़ा था. तीसरी बार निकाली गयी निविदा में कुल 44 एजेंसियों ने आवेदन किया है. इस दौरान जिन एजेंसियों का चयन किया गया, उन्हें पंचायत चुनाव के दौरान अलग-अलग प्रकार की सामग्रियों की आपूर्ति करनी थी.

इस मामले में अधिकारियों की ओर से कहा जा रहा है कि टेंडर के बाद जब दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गयी तो पता चला है कि एक एजेंसी, जो पटना की है, वह ब्लैक लिस्टेड है. एजेंसी के संचालक की ओर से दिये गये शपथ पत्र में ब्लैक लिस्टेड होने का जिक्र नहीं किया गया है.

अधिकारियों ने यह भी कहा है कि ब्लैक लिस्टेड एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी. ब्लैक लिस्टेड कंपनी के संचालक का ब्योरा खंगाला जा रहा है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि कंपनी संचालक ने दूसरे फॉर्म या एजेंसी का नाम बदलकर आवेदन तो नहीं किया है. फिलहाल पंचायत चुनाव में सामग्री सप्लाई करनेवाली कंपनियों के दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है. सप्लाई का काम शुरू होने में देरी की उम्मीद है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version