Bihar News: साइबर बदमाशों ने कोर्ट सुरक्षा में पदस्थापित एक दारोगा को सेक्सटॉर्शन का शिकार बना लिया और उनके फोटो को सोशल मीडिया पर डाल कर बदनाम करने की धमकी देकर दो लाख रुपये ऐंठ लिये. लेकिन साइबर बदमाशों की मांग लगातार बढ़ती जा रही थी, तो अंत में दारोगा ने पटना के साइबर थाने में साइबर बदमाशों के खिलाफ में मामला दर्ज करा दिया है.
बताया जाता है कि दारोगा अपने घर में थे और अधिक रात होने के कारण सोने जा रहे थे. इस दौरान एक वाट्सएप वीडियो कॉल आया, तो उन्होंने रिसीव कर लिया. लेकिन उन्होंने एक नग्न लड़की देखी तो कॉल कट कर दिया. लेकिन इतनी ही देर में साइबर बदमाशों ने स्क्रीनशॉट ले लिया और उन्हें उनके वाट्सएप पर भेज दिया. इसके बाद दारोगा बदनामी से डर गये और उनके कहे अनुसार तीन बार में दो लाख रुपये साइबर बदमाशों के खाते में डाल दिये.
Also Read: बिहार: गोपालगंज के स्कूल में मासूम की हत्या, बेगूसराय में 3 लोगों को मारी गोली, जानिए अपराध की बड़ी खबरें..
उधर, जालसाजों ने पटना विश्वविद्यालय की रिटायर्ड महिला प्रोफेसर डॉ संपत्ति अरियाणी और स्टाफ चंदेश्वर साव के खाते से क्लोन चेक के माध्यम से आठ लाख रुपये की निकासी कर ली . इस संबंध में इंडियन बैंक पटना यूनिवर्सिटी शाखा के प्रबंधक शंकर कुमार झा ने पीरबहोर थाने में दिल्ली की दिलशाद नगर शाखा के खाता धारक वाजिद व आनंद विहार शाखा के खाता धारक असलम अली को आरोपित बनाया गया है. प्रोफेसर डॉ संपत्ति अरियाणी की 6.05 लाख रुपये वाजिद के और स्टाफ चंदेश्वर साव के 1.95 लाख रुपये असलम अली के खाते में रकम स्थानांतरित की गयी है.
बताया जाता है कि वाजिद ने क्लोन चेक इंडियन बैंक के आनंद विहार ब्रांच में डाला और पैसा भी उसके दिलशाद नगर इंडियन बैंक में स्थानांतरित हो गया. जबकि चंदेश्वर साव के खाते का क्लोन चेक असलम अली ने इंडियन बैंक के दिलशाद नगर ब्रांच में भुगतान के लिए जमा किया और वाजिद के इंडियन बैंक के आनंद विहार ब्रांच में स्थानांतरित कर दिया गया. डॉ संपत्ति अरियाणी 95 साल की हो चुकी हैं और वह 35 साल पहले पटना विश्वविद्यालय से होम साइंस डिपार्टमेंट से रिटायर हुई थी. वे होम साइंस की एचओडी थी. इनके खाते से क्लोन चेक के माध्यम से वर्ष 2021 में ही निकासी की गयी. लेकिन इन्हें पता नहीं चला.
हाल में जब इन्होंने अपने खाता को अपडेट कराया तो छह लाख कम थे. इसके बाद उन्होंने इंडियन बैंक प्रबंधन को मामले की जानकारी दी. चंदेश्वर साव के खाते से भी रकम की निकासी काफी पहले हुई और वे जब अपना खाता अपडेट कराने बैंक गये तो रकम निकासी की जानकारी मिली. इसके बाद ब्रांच प्रबंधक शंकर कुमार झा ने 17 अगस्त को पीरबहोर थाने में मामला दर्ज करा दिया.
पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के पीसी सचिवालय कॉलोनी के रहने वाले व्यवसायी सूरज के खाते से शातिरों ने 1.1 लाख रुपये की निकासी कर ली . शातिर बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और क्रेडिट कार्ड के फायदे बताने लगा. कई लुभावने ऑफर बताकर जरूरी जानकारी मांग ली और खाते से निकासी कर ली. इस बात की जानकारी तब हुई जब उन्होंने यूपीआइ के माध्यम से किसी को पैसा भेजने लगे. बैलेंस कम दिखा तो उन्होंने चेक किया. पता चला कि 1.1 लाख रुपये का ट्रांसफर किसी अन्य के खाते में हुआ है. इस संबंध में उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवायी ह
साइबर बदमाशों ने जन औषधि केंद्र के नाम पर महिला भाजपा नेता अमृता भूषण से 91 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में अमृता भूषण ने बुद्धा कॉलोनी थाने में मामला दर्ज करा दिया है. अमृता भूषण ने जन औषधि केंद्र के लिए ऑनलाइन अप्लाइ किया था. इसी दौरान उन्हें एक संजीव नाम के व्यक्ति ने फोन किया. इसके बाद उस व्यक्ति ने उन्हें एक अप्रूवल लेटर भेजा और पांच हजार देने को कहा. अमृता भूषण ने उसके दिये गये खाते में पांच हजार डाल दिया. इसके बाद उसने एग्रीमेंट पेपर इ-मेल पर भेजा और 86 हजार रुपये की मांग की. भाजपा नेता ने 86 हजार रुपये भी उनके खाते में डाल दिया.