11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान हुआ ब्लास्ट, दारोगा, एएसआइ व तीन सिपाही घायल

बम ब्लास्ट की यह घटना फल्गु नदी के किरानी घाट पास हुई. घाट पर बम बरामद हुआ था जिसे डिफ्यूज करने के दौरान यह हादसा हुआ. इस ब्लास्ट में BMP के दो जवान घायल हो गए हैं.

बिहार के गया में बम डिफ्यूज करने के दौरान विस्फोट हो गया. इस ब्लास्ट में बम डिफ्यूज कर रहे BMP के दो जवान के साथ ही 3 अन्य पुलिस कर्मी भी बुरी तरह से घायल हो गए. इनमें से एक जवान का हाथ भी उड़ गया. यह घटना कोतवाली थाने के किरानी घाट स्थित फल्गु नदी के पास हुई. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सिटी एसपी बीएमपी 3 के अतिरिक्त प्रभार में चल रहे अशोक कुमार प्रसाद ने घटना की पुष्टि की है.

कोर्ट के आदेश पर निष्क्रिय कर रहे थे बम 

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से 21 दिसंबर 2022 को अपराधी गजनी के पास से जब्त किये गये छह बमों को कोर्ट के आदेश पर निष्क्रिय करने के दौरान रविवार की दोपहर फल्गु नदी में फट गये. इससे मौके पर मौजूद बम निरोधक दस्ता (बीएमपी-तीन) के एएसआइ शिव प्रसाद पासवान व जवान अर्जुन कुमार पंडित के अलावा कोतवाली थाने के दारोगा विद्या प्रसाद यादव, सिपाही प्रमोद कुमार और दिलीप कुमार घायल हो गये. बम निरोधक दस्ते के एएसआइ व जवान बमों को निष्क्रिय करने के दौरान संबंधित पोशाक नहीं पहने हुए थे. आनन-फानन में पांचों घायलों को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया. बम निरोधक दस्ते के जवान अर्जुन कुमार पंडित व जवान शिव कुमार पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया.

एएसआइ का काटना पड़ा हाथ 

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद, एएसपी भारत सोनी, सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचे और ऑपरेशन थियेटर के पास करीब एक घंटे तक खड़े रह कर घायल जवानों के इलाज की माॅनीटरिंग करते रहे. दोनों जवानों के लिए एसएसपी ने रक्त का इंतजाम कराया. लंबे प्रयास के बाद डॉक्टरों ने घायल एएसआइ शिव प्रसाद पासवान की जान बचाने को लेकर उसके दोनों हाथों को कलाई से ऊपर तक काटना पड़ा.

क्या कहते हैं एसएसपी

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कोतवाली थाना कांड संख्या 898/22 में जब्त छह देसी बमों को निष्क्रिय करने को लेकर बीएमपी तीन के बम निरोधक की टीम फल्गु नदी में गयी थी. बमों को निष्क्रिय करने के क्रम में अचानक से फट जाने के कारण सहायक अवर निरीक्षक शिव प्रसाद पासवान व सिपाही अर्जन कुमार पंडित सहित कोतवाली थाने के दारोगा विद्या प्रसाद यादव व सिपाही प्रमोद कुमार व दिलीप कुमार घायल हो गये. शिव प्रसाद पासवान व सिपाही अर्जुन कुमार पंडित की गंभीर स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया है.

Also Read: पटना में समलैंगिक संबंधों के बीच हत्या की खौफनाक कहानी, पत्नी की सहेली ने रची कत्ल की साजिश

कोतवाली थाने के दारोगा विद्या प्रसाद यादव व सिपाही प्रमोद कुमार व दिलीप कुमार को प्राथमिक इलाज के बाद थाने में वापस भेज दिया गया है. मगध मेडिकल अस्पताल में वह खुद अपनी मौजूदगी में दोनों घायल पुलिसकर्मियों का इलाज करवा रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार दोनों घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें