Loading election data...

बिहार: भागलपुर में प्रखंड प्रमुख के पति ने पीटा तो नाराज नाजिर ने खुदकुशी का किया प्रयास, लोगों ने बचाया

भागलपुर में गोपालपुर प्रखंड की प्रमुख के पति ने प्रखंड के नाजिर को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए. पिटाई की वजह फोन रीसिव नहीं करने की नाराजगी बताई गयी. वहीं नाजिर ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और खुदकुशी की कोशिश करने लगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2023 8:48 AM

भागलपुर में एक प्रखंड के प्रमुख के पति ने नाजिर की पिटाई कर दी. इस दौरान नाजिर को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी गयी. प्रमुख पति ने ये दबंगई मौके पर मौजूद कर्मियों के सामने ही दिखाई. जिससे सभी लोग हैरान रह गये. वहीं पीड़ित नाजिर इस कदर नाराज हुए कि खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और आत्महत्या का उन्होंने प्रयास किया. इस दौरान मौजूद सहयोगियों ने दरवाजा तोड़कर नाजिर को बाथरूम से बाहर निकाला.

फोन रीसिव नहीं करने की शिकायत

गोपालपुर प्रखंड के नाजिर रोहन कुमार की पिटाई प्रखंड प्रमुख पति दिनकर चौधरी ने कर दी. नाजिर को इसलिए पीट दिया गया क्योंकि प्रखंड प्रमुख के पति को शिकायत थी कि नाजिर लंच के दौरान फोन नहीं उठाते. इस वाक्या को देखकर वहां मौजूद प्रखंड कर्मी हतप्रभ हो गये और अफरा तफरी मच गयी.

मौके पर पहुंचे पदाधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. बीडीओ ने घटना की जानकारी तत्काल वरीय अधिकारियों को दी. गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार दल बल के साथ गोपालपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे .उन्होंने मामले की जानकारी प्रखंड नाजिर रोहन कुमार से ली.

Also Read: भागलपुर: कोसी में समा रहा जहांगीरपुर बैसी का कटाव निरोधी कार्य, अब गांव के अस्तित्व पर ही मंडरा रहा खतरा
प्रखंड कर्मियों में दिखा आक्रोश

पीड़ित नाजिर ने बताया कि प्रमुख पति ने अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाल में तीन-चार थप्पड़ जड़ दिया. प्रखंड कर्मी प्रखंड प्रमुख के पति के प्रति काफी आक्रोशित दिख रहे थे. प्रखंड प्रमुख के पति ने कहा कि नाजिर रोहन कुमार हम लोगों का फोन रिसीव नहीं करता है. किसी बात की जानकारी लेने पर सही तरीके से जवाब नहीं देता है. मारपीट का आरोप गलत है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा..

प्रखंड विकास पदाधिकारी वीणा कुमारी चौधरी ने कहा कि प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी व प्रमुख पति के द्वारा नाजिर से विवाद कर कुछ घटना को अंजाम दिया है. प्रखंड नाजिर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version