20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बेतिया में मझौलिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार गिरफ्तार, रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए

Bihar News: बेतिया में मझौलिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार को रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया. 55 हजार रुपए घूस की डिमांड को लेकर निगरानी को शिकायत मिली थी. जब ये जांच में सही पाया गया तो कार्रवाई की गयी और शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार करके निगरानी की टीम पटना ले गयी

Bihar News: पश्चिम चंपारण के बेतिया में विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की है और एक भ्रष्ट पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है. मझौलिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार को 55 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया.जन वितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस रद्द नहीं करने के एवज में घूस के रूप में इस राशि की मांग की गयी थी.

जानें क्यों रडार पर चढ़े पदाधिकारी..

मझौलिया प्रखंड के अमवा मझार पंचायत के छौराहा गांव में एक पीडीएस दुकान में जांच के दौरान गड़बड़ी पाई गयी थी. इसके लाइसेंस को रद्द करने के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. इस मामले को रफा-दफा करने के लिए रिश्वत की डिमांड की गयी थी. जिसकी शिकायत निगरानी को मिली थी. इसके बाद से ही मझौलिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार निगरानी के रडार पर थे. निगरानी ने जाल बिछाया और उसमें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार फंस गए.


Also Read: बिहार: पूर्णिया में चाय-बिस्किट खाने के बाद 5 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, हायर सेंटर रेफर की गयी दो साल की मासूम
रंगे हाथों धराए पदाधिकारी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जनवितरण प्रणाली दुकानदार के पुत्र अजित कुमार ओझा की शिकायत पर निगरानी की टीम सक्रिय हुई और जांच-पड़ताल में लग गयी. आरोप सत्यापन के बाद निगरानी की टीम ने आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार के बेतिया स्थित आवास पर दबिश डाली और रिश्वत लेते रंगे हाथों अधिकारी को पकड़ लिया. शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार पदाधिकारी को लेकर निगरानी की टीम पटना गयी. जहां निगरानी कोर्ट के समक्ष उन्हें प्रस्तुत किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें