गया में रेलवे ट्रैक पर मिला खून से सना शव, पटना जाने के लिए घर से निकला था बीएमपी जवान
बताया जा रहा है कि बीएमपी का जवान दीपू कुमार दास पटना जाने के लिए चाकंद स्टेशन पर सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रैन से गिरकर जवान की मौत हुई है.
गया. बिहार के गया में रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर खून से सना शव बरामद हुआ है. बरामद शव बीएमपी 5 के जवान का बताया जा रहा है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. घटना गया-पटना रेलखंड के गंगापुर गांव के पास की है. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. मामले की जांच चल रही है.
ट्रेन से गिरने की आशंका
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक बीएमपी 5 के जवान की पहचान जहानाबाद के हुलासगंज निवासी टीपू कुमार दास के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बीएमपी का जवान दीपू कुमार दास पटना जाने के लिए चाकंद स्टेशन पर सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि ट्रैन से गिरकर जवान की मौत हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. जवान की मौत ट्रेन से गिरकर हुई या किसी और कारण से उसकी मौत हुई है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.