बिहार के गया जिला से अभी की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सात राउंड फायरिंग हुई है. इसमें किसी के भी जख्मी होने की सूचना नहीं है. लेकिन, इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. यह घटना गया जिला के बोधगया के पश्चिमी नावा की है.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ग्रामीणों ने कहा कि इस भूमि पर महादलित परिवार के लोग कई सालों से रहते आ रहे है. जहां पर ब्रोकर द्वारा 50 की संख्या में लोग उस जमीन को बाउंड्री करने के लिए सीमेंट, ईंट, बालू और छड़ लेकर पहुंच गये. वे लोग पिलर देने के सामान भी लेकर आये हुए थे. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट की शुरुआत हो गयी. दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट हुई. इसके बाद ब्रोकर के आये लोगों ने सात राउंड गोलियां चलायी. लेकिन मौजूद पुलिस ने सिर्फ मूकदर्शक बनकर देखती रह गयी.
Also Read: गोपालगंज में शराब माफियाओं ने बरसायी ताबड़तोड़ गोलियां, महिला की मौत, छह की हालत गंभीर
फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित पक्ष ने बताया कि हम लोग नदी पार हो गये. इसके बाद हम लोगों को ब्रोकर के द्वारा भगया जाने लगा. इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. ब्रोकर के साथ आये लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा. इसके बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गये. महिलाओं ने बताया कि हमलोगों के साथ मारपीट की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद ब्रोकर के साथ आये सभी लोग फरार हो गये है.